23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

किक्रेट: मप्र के 10 संभागों से 160 खिलाड़ी हुए शामिल

66वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, जबलपुर, सागर, शहडोल की टीम जीती

Google source verification

खंडवा. 66वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता खंडवा में आयोजित की जा रही है। 14 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों की इस प्रतियोगिता की शुरूआत में शुक्रवार को उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि महापौर अमृता यादव रहीं। उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल ने विद्यार्थियों को बचपन के खेल की याद करते हुए रुचि कर बातें कहीं। इसके अलावा परमजीत सिंह नारंग, महामंत्री राजेश तिवारी, महामंत्री अरुण सिंह मुन्ना, अध्यक्ष नगर निगम अनिल विश्वकर्मा ने भी खिलाडि़यों को उद्बोधन दिया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी संजीव भालेराव ने अतिथियों को खेलो के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 10 संभागों के 160 खिलाड़ी और 40 ऑफिशियल इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर रहे हैं। मैच जिमखाना मैदान, एसएन कॉलेज मैदान और ज्योतिबा फुले पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के मैदान पर खेले जाएंगे। खिलाड़ियों की रुकने की व्यवस्था पटेल सेवा समिति के भवन दादा जी धाम के पास की गई है। प्रतियोगिता का कंट्रोल रूम सूरजकुंड कन्या शाला में बनाया गया है। कार्यक्रम में नंदन करोड़ी उपाध्यक्ष, महेश चौधरी, श्रृंगी उपाध्याय, लक्ष्मण सिंह चौहान, पीयूष शर्मा, भरत पटेल, सादिक भाटिया, महेश चंदवानी भोपाल से पर्यवेक्षक शैलेश शुक्ला सहित स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संदीप जोशी ने और आभार डीइओ संजीव भालेराव ने व्यक्त किया।
इन टीमों ने मैच जीता
पहले दिन एसएन कॉलेज मैदान पर उज्जैन संभाग की टीम का मैच रबलपुर संभाग की टीम से हुआ। जिसमें जबलपुर की टीम 9 विकेट से जीती। इसी मैदान पर दूसरा मैच भोपाल और सागर संभाग के बीच खेला गया। जिसमें सागर की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज कराई। पॉलीटेक्निक मैदान पर शहडोल संभाग और जनजातीय टीम के बीच मैच में शहडोल की टीम ने जीत दर्ज कराई।