
यूरोप बुल्गारिया में बजा खंडवा के दंगल गर्ल का डंका, उज्बेकिस्तान और अजरबैजान को हराया
खंडवा. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप बुल्गारिया में खंडवा की दंगल गर्ल माधुरी पटेल का बुधवार को डंका बजा है। बोरगांव खुर्द खंडवा के किसान जगदीश पटेल की बेटी माधुरी ने दो मैच जीत सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहली बार विश्व कुश्ती में शामिल होकर माधुरी ने दो देश की महिला पहलवान को हराया। जिससे खंडवा सहित प्रदेश और देश का परचम विश्व में लहरा दिया। गोल्ड मैडल के लिए माधुरी का पहला मुकाबला उज्बेकिस्तान की पहलवान से हुआ।
उज्बेकिस्तान को 6-0 से हराया। सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए दूसरा मुकाबला अजरबैजान की महिला पहलवान से हुआ। जिसमें दोनों पहलवान के 4-4 अंक बने। आखिरी मुकाबले में माधुरी ने 2 अंक ओर हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबला रुस की पहलवान से हुआ। जिसमें वहां पराचित हो गई। हालांकि दो देशों की पहलवान को पराचित करना। एक गर्व की बात है। जिला कुश्ती संघ के सचिव रघुनाथ पांजरे ने बताया बुधवार को गोल्ड मैडल के लिए माधुरी का मुकाबला था। गुरुवार को कांस्य पदक के लिए भी मैच होगा।
16 वर्ष की है माधुरी
बोरगांव खुर्द में जगदीश पटेल की बेटी माधुरी महज 16 वर्ष की है। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पहली बार जिले से किसी बेटी ने इतनी आगे बढ़ी है। शाम को मैच जीतने के बाद बोरगांव खुर्द और खंडवा में खुशी की लहर रही। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई बात हर्ष व्यक्त किया। माधुरी के पिता जगदीश पटेल, मां व परिजनों की गर्व से सिर ऊंचा हो गया। जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष मंगल यादव, सचिव रघुनाथ पांजरे सहित सभी में हर्ष देखा गया।
Updated on:
01 Aug 2019 07:03 pm
Published on:
01 Aug 2019 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
