
Death of one in auto and scooty collision
खंडवा. माता चौक से अवस्थी चौक जाने वाले जेल रोड पर शनिवार रात लोडिंग आटो और स्कूटी की भिड़ंत हो गई। घटना में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार गौरव पिता श्रीनाथ व्यास (२८) निवासी शास्त्री नगर, देवेंद्र मालवीय (३०) निवासी रामनगर, आयूष तिवारी (२९) निवासी वत्सला बिहार कॉलोनी रात करीब १२ बजे स्कूटी से जेल रोड से होते हुए घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अवस्थी चौक के पास लोडिंग आटो से स्कूटी की टक्कर हो गई। घटना में तीनों युवक गंभीर घायल हुए। मामले की खबर लगते ही डायल-१०० मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में गौरव व्यास ने दमतोड़ दिया। वहीं देवेंद्र और आयुष का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बाइक से गिरी वृद्धा, इलाज के दौरान मौत
खंडवा. आनंद नगर रोड पर रविवार दोपहर बाइक पर बेटे के साथ जा रही वृद्ध मां गिर गई। घटना में घायल हुई वृद्धा की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कमला पति कडवाजी बलाही (६०) निवासी भंडारिया दोपहर करीब १.३० बजे बाइक से बेटे पन्नालाल के साथ जा रही थी। तभी आनंद नगर स्थित बैंक के सामने अचानक वह बाइक से गिर गई। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल कमलाबाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान कमला ने दमतोड़ दिया। इधर, दूसरी घटना में ग्राम पनाली के पास अचानक बाइक के सामने शूकर आने से बाइक सवार गिर गए। घटना में संतोष पिता दिनेश (२२) निवासी कालमुखी, पार्वती पति संतोष (२१) और बरूबाई पति कन्हैयालाल (५५) सभी निवासी कालमुखी घायल हुए है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खेल-खेल में पांच बालकों ने खाए रतनजोत के बीज, भर्ती
खंडवा. कोतवाली थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग ग्रामों में पांच बालकों ने खेल-खेल में रतनजोत के बीज खा लिए। बीज खाने से बच्चों की तबीयत बिगडऩे लगी। जिससे देख परिजन ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। रविवार दोपहर करीब २ बजे ग्राम जसवाड़ी में सुमित पिता रमेश (८), अमित पिता रमेश (६) ने रतनजोत के बीज खा लिए। वहीं दोपहर करीब ३ बजे पवन पिता धनसिंग (१२), विजय पिता मुकेश (८) और शिवम पिता संतोष (४) निवासी बेडियाव ने घर के बाद खेलते समय बीज खा लिए। रतनजोत बीज खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी। परिजन को मामले की जानकारी लगी तो तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में बच्चों का इलाज जारी है।
भैंस चुराते तीन बदमाश धराए
खंडवा. हरसूद थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात नया हरसूद सेक्टर पांच से भैंस चोरी करते हुए लोगों ने तीन बदमाशों को दबोचा है। पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब १.१० बजे भूरू पिता रामगोपाल यादव (30) निवासी सेक्टर पांच हरसूद की दो भैंसे कीमती करीब ९० हजार रुपए को आरोपित वहीद पिता नवाब निवासी छनेरा अपने दो साथियों के साथ चोरी कर रहा था। इसी दौरान भूरु ने आसपास के लोगों की मदद से उन्हें पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में हरसूद पुलिस ने वहीद सहित तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Published on:
01 Jan 2018 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
