
Police arrested three accused of robbery in khandwa
खंडवा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित कुटीर निर्माण की किस्त बैंक से निकालकर घर लौट रहे किसान से बदमाशों ने १५ हजार रुपए की लूट की। वारदात की शिकायत मिलते ही पिपलौद पुलिस तफ्तीश में जुट गई। शुक्रवार को पुलिस ने तीन लुटेरों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल लिया। आरोपितों की निशानदेही पर लूट की राशि बरामद कर ली गई है। वारदात का खुलासा करते हुए एएसपी महेंद्र तारणेकर ने कहा २७ दिसंबर की शाम करीब ४ बजे गोपाल पिता उमराव धानक (७०) निवासी सेमलिया बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा गुड़ी के कियोस्क सेंटर से पीएम आवास योजना की कुटीर निर्माण की किस्त निकालकर घर जा रहा था। तभी रास्ते में दो बदमाश मिले और रुपए, दस्तावेज छीनकर भाग निकले। मामले में गोपाल ने पिपलौद थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित लवकुश, सहआरोपित सिंदु पिता अहमद खान निवासी लुंहार और बबलू उर्फ जितेन्द्र पिता मंशाराम प्रजापति निवासी गुड़ी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से १५ हजार नकद, पासबुक, आधार कॉर्ड बरामद किया है।
लवकुश ने रैकी की, वारदात के बात किसान ने किया था पीछा
पिपलौद थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया वारदात को अंजाम देने के पहले मुख्य आरोपित लवकुश ने किसान गोपाल की रैकी की। बैंक से वह गमछे में रुपए बांधकर पैदल घर की ओर निकला। रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे आरोपित ने सहयोगियों के साथ मिलकर वृद्ध गोपाल को पकड़ लिया और रुपए छीन लिए। वारदात के दौरान पास के खेत में काम कर रहे किसान अशोक पिता नहारू ने आरोपितों का पीछा किया, लेकिन वह भाग निकले। अशोक से पूछताछ करने पर पुलिस के हाथ लवकुश से जुड़े साक्ष्य लगे। साक्ष्य मिलते ही संदेह पर लवकुश को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपित लवकुश ने पुलिस के सामने जुर्म की कहानी उगल दी।
गला पकड़कर बोला रुपए दे दो
वारदात के दौरान आरोपित लवकुश ने ग्राम गुड़ी के बाहर खेत के रास्ते में फरियादी गोपाल का पीछे से गला पकड़ लिया और रुपए मांगने लगा। गमछे में बंधे रुपए लेकर वह भाग गए। लवकुश खेत में बनी झोपड़ी में छिपा बैठा था। इधर, वारदात के बाद हताश होकर गोपाल घर पहुंचा और बेटे को पूरी घटना बताई। इस पर बेटा सीताराम वारदात के शिकार हुए पिता गोपाल को लेकर पुलिस थाने पहुंचा। २४ घंटे में वारदात की गुत्थी सुलझाने वाली टीम को एसपी नवनीत भसीन ने नकद इनाम देने की घोषणा की है।
Published on:
29 Dec 2017 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
