22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! इन दुकानों पर पानी पीने से पहले जान ये हकीकत

दो कुओं से 500 दुकानों पर जा रहा दूषित पानी

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rahul Singh

Apr 09, 2018

Dirty water at shops

Dirty water at shops

खंडवा. भीषण गर्मी के मौसम में जीवित रहने वाले खाराकुआं और मालीकुआं लापरवाही की भेंट चढ़ गए हैं। कुओं में गंदगी और कचरा भरा पड़ा है। नतीजा कुओं का पानी दूषित हो रहा है। जबकि इन कुओं का दूषित पानी रोजाना ५०० से अधिक दुकानों पर सप्लाई हो रहा है। यहां १० हजार से अधिक लोग दूषित पानी पी रहे हैं। दूषित पानी पीने से लोगों को गंभीर बीमारियां होने का खतरा हो सकता है। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को कुओं की दशा की जानकारी न हो, लेकिन कोई भी इन कुओं की सफाई और सुरक्षित करने की पहल नहीं कर रहा है। जबकि मुख्य बाजार में स्थित चाय से नाश्ते की लगभग सभी दुकानें इन्हीं कुओं पर आश्रित हैं।
नाश्ते से लेकर चाय दुकान तक सप्लाई
मालीकुआं में १२ महीने पानी रहता है। यहां से रोजाना ३५ से अधिक टंकी पानी नाश्ते से लेकर चाय की दुकानों पर सप्लाई होता है। कुएं से सिनेमा चौक स्थित चौपाटी, चाय दुकान, ज्यूस सेंटर और रेलवे स्टेशन रोड की दुकानों पर पानी सप्लाई होता है। सब्जी बाजार और बाजार की कुछ दुकानों पर इसी कुएं से पानी पहुंचता है। जबकि कुएं की हालत यह है कि इसमें गंदगी फैली हुई है। सुरक्षा के लिए लगी जालियां टूटी पड़ी है।
२०० दुकानों पर रोज २५ टंकी की खपत
इस समय खाराकुआं की हालत दयनीय है। कुएं में कचरे के साथ गंदगी भरी पड़ी है। क्षेत्रवासी बताते हैं कि कुछ लोग कुएं में जानकर गंदगी फेंकते हैं। जबकि इस कुएं का पानी दुकानों पर सप्लाई होता है। जहां लोग इस पानी को पीते हैं। इस कुएं से रोजाना करीब २०० दुकानों पर २५ से अधिक टंकी पानी सप्लाई किया जाता है।
दुकानदारों की पीड़ा, नहीं है दूसरा विकल्प
मालीकुआं और खाराकुआं से पानी लेने वाले दुकानदारों ने पीड़ा बताते हुए कहा यदि इन कुओं का पानी नहीं लेंगे तो दुकान नहीं चला पाएंगे। निगम का पानी दुकान तक नहीं आता हैं। वहीं अक्सर नल नहीं आने से परेशानी होती है। व्यापार करने के लिए इन कुओं का पानी लेना मजबूरी है।
कलेक्टर अभिषेक सिंह ने कहा, आर्मी भर्ती रैली और असंगठित मजदूरों के पंजीयन के कार्य में व्यस्त हूं। इसलिए कुओं का सफाई और सुरक्षा का काम १८ अप्रैल के बाद शुरू कराया जाएगा। जल्द ही कुएं सुरक्षित हो जाएंगे।