
Distributed approved leaflets by sweetening the mouth of women
खंडवा. लाडली बहना योजना के तहत गुरुवार को बहनों को स्वीकृत पत्रक वितरण का कार्य शुरू हुआ। शहर में विधायक देवेन्द्र वर्मा और महापौर अमृता यादव ने संयुक्त रूप से मुंबई वार्ड में स्वीकृत वितरण करने पहुंचे। इस दौरान प्रतिनिधियों ने पहले महिलाओं का मुंह मीठा कराया फिर उन्हें स्वीकृत पत्रक सौंपा। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर गांव-गांव में प्रतिनिधियों ने महिलाओं को स्वीकृत पत्रक वितरण शुरू किया। वितरण के समय कई गांवों में महिलाओं ने इस योजना के तहत दूसरे चरण में आवेदन लिए जाने की मांग भी उठाई। वितरण के बाद देर शाम कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। और निर्देश दिए कि दस जून से पहले महिलाओं को स्वीकृत पत्रक वितरण कर दिया जाए।
नगर निगम सभागार में महापौर और विधायक ने लाडली बहना योजना को लेकर बैठक की। इसके बाद मुंबई वार्ड में ढोल-ढमाकों के साथ लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र दिया गया। वार्ड पांच में विधायक और महापौर ने वार्ड पार्षद सोमनाथ नाथ काले के साथ वार्ड की महिला रानू जगताप, मालती राठौर, गायत्री कन्नौजै, संगीता प्रजापति ,रजनी बावने, भारती राठौर ,रुखसाना रंगरेज, तरन्नुमलोदी सहित 25 महिलाओं को स्वीकृत पत्रक बांटे। इस अवसर पर अमर यादव, राजेश यादव, आशीष चटकले ,अनिल वर्मा, विक्की बावरे, सुधांशु जैन , आशीष राजपूत समेत अन्य प्रतिनिधि व महिलाएं रहीं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायकों और पंचायत स्तर पर प्रतिनिधियों ने प्रमाण पत्र का वितरण किया है।
आपत्ति की सुनवाई में महज 126 अपात्र
लाडली बहना योजना में 2,12,630 महिलाओं ने आवेदन किया था, इसमें आपत्तियों के निराकरण के बाद 2,12,504 पात्र मिली हैं। इसमें महज 126 महिलाएं अपात्र मिली हैं।
Published on:
02 Jun 2023 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
