23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मोदी की पेटिंग बनाने वाले दिव्यांग आयुष खंडवा में अनोखा सम्मान

शहर आगमन पर आयुष को समाजसेवियों, कलाकारों ने किया सम्मानित

2 min read
Google source verification
Divyang Ayush Khandwa, who made PM's painting, honored

Divyang Ayush Khandwa, who made PM's painting, honored

खंडवा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मान प्राप्त कर खंडवा लौटकर आने पर निमाड़ के आयुष कुंडल का खंडवा रेलवे स्टेशन पर जमकर स्वागत किया गया। बता दें कि बड़वाह निवासी जन्म से दिव्यांग आयुष कुंडल ने पैरों से 300 से अधिक चित्र बनाकर यह सिद्ध कर दिया कि यदि इच्छा शक्ति व सीखने की ललक हो तो अपनी कला से सकलांगो से भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते है। आयुष की माताजी सरोज कुंडल ने बताया कि कई वर्षों आयुष की इच्छा है कि में हमारे प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी बनाई हुई पेंटिंग भेंट करू। शुक्रवार को पीएम से मिलकर वापस खंडवा आने पर रेल्वे स्टेशन पर समाजसेवी संस्थाओं, जेसी आई, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, पूर्व निमाड़ सांस्कृतिक सेवा समिति शहरवासियों ने स्वागत किया। आयुष कुंडल की मां सरोज, बहन परी कुण्डल व बड़वाह के समाजसेवी आर्यन सुराना व परिवारजनों ने बताया कि प्रधानमंत्री से मिलने के बाद बेहद खुश है। जब वह आठवी में सोए सोए पढ़ाई करता था तब प्रथम बार टीचर की प्रेरणा से पैर से फूल की पेंंटिंग बनाकर अपनी मां को जन्मदिवस पर गिफ्ट किया। तब से वह चित्रकला के क्षेत्र में प्रयास कर अपनी कला में निखार लाया। आशीष चटकले ने कहां की प्रधानमंत्री द्वारा ट्विटर व यूट्यूब को फॉलो करने व सासंद के प्रयासों से आयुष कुंडल को यूट्यूब एवं ट्विटर पर और लोगों के मनो पर जो स्थान मिला है उससे उसका मनोबल बढ़ेगा। यह असंभव कार्य था जो संभव हुआ। ट्विटर व यू ट्यूब पर फालोवर बढऩे से आयुष व परिजन बेहद खुश हैं। नारायण बाहेती ने कहा आयुष ने सम्पूर्ण निमाड़ को गौरवान्वित किया है। कार्यक्रम में सुनील जैन, आशीष चटकले, नारायण बाहेती, राजपाल सिंह तोमर, नागेश वालंजकर , अभिषेक अग्रवाल, अनिल बाहेती, त्रिलोक पटेल, जितेंद्र गंगराड़े, एकता गंगराड़े, मनोज यादव, सुरेन्द्र सिंह सोलंकी, उज्ज्वला मुन्दड़ा, उज्जवल केयर सेंटर के सभी बच्चों व शहर के कलाकारों ने स्वागत किया।