26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

रोजगार दिवस : मुख्यमंत्री अन्न दूत समेत अन्य स्वरोजगार योजना में बांटे 10 करोड़ रुपए

रोजगार दिवस पर स्वरोजगार योजनाओं को किया प्रोत्साहन

Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

May 25, 2023

खंडवा. रोजगार दिवस पर छोटे-छोटे उद्यमियों को स्वरोजगार योजनाओं के साथ लाभ वितरण किया गया। मुख्यमंत्री अन्न दूत योजना के तहत वाहन खरीदी के लिए 25-25 लाख रुपए और नमकीन फैक्ट्री स्थापित करने पचास लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत 505 हितग्राहियों को दस करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत और वितरण किया गया। मुद्रा योजना के तहत आठ करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं। बुधवार दोपहर सभागार में मुख्यमंत्री और राज्यपाल का संबोधन भी स्क्रीन पर दिखाया गया।

उद्योग स्थापित करने के लिए अनुदान दे रही

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर अमृता यादव और विधायक देवेन्द्र वर्मा थे। विधायक वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार छोटे से लेकर बड़े उद्योग स्थापित करने के लिए अनुदान दे रही है। हितग्राही मेहनत लगन से कार्य करे तो कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा और उसकी तरक्की होगी। इसी तरह महापौर ने महिला उद्यमी बनने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहन किया।अतिथियों ने मुख्यमंत्री अन्न दूत योजना समेत 11 योजनाओं के चयनित हितग्राहियों को लाभांश के चेक बांटे। इस दौरान हितग्राहियों ने योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ का अनुभव भी शेयर किया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर केआर बड़ोले, जिला महाप्रबंधक टीआर रावत, आपूर्ति अधिकारी अरुण कुमार तिवारी, आजीविका मिशन के प्रबंधक धर्मेन्द्र मौजूद रहे। संचालन जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त नीरज पाराशर ने किया।

इन हितग्राहियों ने बताए अनुभव

नमकीन फैक्ट्री स्थापित करने उज्जवला मूंदड़ा ने अनुभव शेयर किया। इसी तरह राशन परिवहन के लिए चयनित राज बघेले, निलेश राठौर, सुरेश जाधव, दिलीप पुरोहित आदि ने अनुभव शेयर किए। इसी तरह समूहों में शिव पार्वती, बारूड, लोहारी, रूधि आदि समूहों की महिलाओं ने अनुभव शेयर किया।
इन योजनाओं का लाभ वितरण

मुद्रा, प्रधानमंत्री स्वनिधि, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, एसएचजी बैंक लिंकेज, मुख्यमंत्री उद्यमक्रांति, प्रधानमंत्री स्वरोजगार कार्यक्रम, संत रविदास योजना, डॉ आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक योजना, केसीसी आदि योजनाओं के तहत ऋण वितरण किया गया।

इन कारोबार के लिए वितरण ऋण

राशन परिवहन, स्नेक्स एवं नमकीन निर्माण, फर्नीचर, ईंट-भट्ठा, सर्विस सेंटर ,कृषि कार्य, पशु पालन, रेडीमेड कपड़ा, किराना दुकान आदि छोटे-बड़े उद्योग स्थापित करने अनुदान पर ऋण वितरण किए गए।