
Everyone got gifts in farewell, yet tears welled up
खंडवा. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में हीरक जयंती समारोह एवं एलुमनी मीट में शामिल हुए पुरा छात्रों ने कॉलेज के दिनों के पुराने पलों को याद किया। आयोजन के दूसरे दिन क्लास रूम में पाठ पढ़ने के बाद छात्र हॉस्टल गए और वहां अपने पुराने कमरों को निगाह भर देखा। समापन की बेला में सभी पुरा छात्रों को तोहफे दिए गए और उन्हें विदा कर दिया गया। इस दौरान कई छात्र और शिक्षकों के आंसू छलक उठे।
रविवार को जुम्बा सेशन में पुरा छात्रों के साथ शिक्षक और कॉलेज स्टॉफ शामिल हुआ। सांस्कृति संध्या में रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। इस मौके पर संस्था एपी साकल्ले, समन्वयक हीरक जयंती एवं एलुमनी मीट बीडी सनखेरे, सुभाष माहेश्वरी, संजीव श्रीवास्तव, अनुराग बाजपेयी, दशरथ मोयदे, डॉ. समीर दीक्षित, रंजना शक्तावत, डॉ. पुष्पा नागर, आरसी वागिले, कमल बखत्यापुरी, सीएस मौर्य, पीसीलॉड आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बीडी सनखेरे ने और आभार प्रदर्शन सतीश श्रीवास्तव ने किया।
1999 बैच के छात्रों याद किए पुराने दिन
पॉलिटेक्निक कॉलेज के भूतपूर्व छात्र हीरक जयंती व एलिमुनी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने शहरों को वापस हो गए। वर्ष 1999 बैच के भूतपूर्व छात्र अजय राठौर, मोहन गंगराड़े, जयप्रकाश सोनी, अमित माहेश्वरी, हरमीत सिंग सलूजा, हरमीत सिंग बग्गा,
अंजली महाजन, अंकुश झवर, भारती जोशी, निरंजन सिंह आदि भी इस मिलन समारोह में शामिल हुए।
पुराने दिन याद किए
दशकों बाद अपने कॉलेज लौटे छात्रों ने हर कदम अपने पुराने दिन याद किए। कॉलेज का वहीं गेट, वैसी ही पार्किंग और क्लास रूम भी वही देख मानो बढ़ती उम्र में भी सब एक पल के लिए कॉलेज स्टूडेंट बन गए थे। मौका था पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हीरक जयंती समारोह एवं एलुमनी मीट का। 7 जनवरी को शुरू हुए इस आयोजन में 60 वर्ष के भूतपूर्व छात्र शामिल हुए।

Published on:
10 Jan 2023 01:59 am

बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
