यही नहीं किसान मालाकार ने अपनी 30 डिसमल जगह में 11 प्रकार के फलों के पौधों का बगीचा भी तैयार किया है, ताकि हर मौसम में फल मिलते रहें और इनसे कमाई होती रहे। मालाकार ने बगीचे में आम, सुरजना, लीची, सीताफल, आंवला, चीकू, संतरा, मौसंबी, नींबू, खिरनी और रामफल के पौधे लगाएं हैं जो आने वाले डेढ़े से दो साल में फल देने लगेंगे। इससे अच्छी खासी कमाई होने लगेगी।