27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

पटवारियों का अनोखा प्रदर्शन : हाथों में मेहंदी से लिख बोलीं हम भी लाडली, अबकी बार ग्रेड-पे 2800 के पार

शुक्रवार को 19 वें दिन धरना स्थल पर महिला पटवारियों ने हाथों मेहंदी रचकर लिखा कि हम भी हैं लाडली आदि स्लोगन के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Sep 16, 2023

खंडवा. मप्र पटवारी संघ की पांच सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन कलम बंद आंदोलन जारी है। शुक्रवार को 19 वें दिन धरना स्थल पर महिला पटवारियों ने हाथों मेहंदी रचकर लिखा कि अबकी बार ग्रेड-पे 2800 के पार, हम भी हैं लाडली आदि स्लोगन के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला पटवारियों ने कहा कि राजस्व निरीक्षक संघ के द्वारा लिखित में पटवारियों के दायित्व का निर्वाह नहीं करने के संबंध में लिखित आश्वासन दिया गया। स्थल पर आशा उषा कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष पुष्पा निमोले ने पटवारी संघ की पांच सूत्रीय मांगों का समर्थन किया गया। इस अवसर जिला अध्यक्ष अश्विन सैनी, अशोक सिंह तंवर, अजय मंडरई, मोहन मांडले, दिलीप सैनी, रजनी पटेल, संगीता सोनी, शीतल पालीवाल, उमा निमोले,पिंकी शाह, नेहा पटेल, पूर्णिमा राठवे, कल्याणी पटेल, अलका तंवर, वैशाली गिन्नियों, खुशबू पंवार, वंदना मरमठ, रूचिता मोर्य, अंकिता डाबर आदि ने प्रदर्शन किया।फोटो–1602 कलेक्ट्रेट परिसर में महिला पटवारियों ने हांथों में मेहंदी रचकर किया प्रदर्शन