20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी दस्तावेज बनाकर सरकारी चावल का परिवहन करने वाले अर्स रोडबेज संचालक पर धोखाधड़ी का केस

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में सरकारी चावल में हेराफेरी का मामला, जांच रिपोर्ट के प्रतिवेदन पर पंधाना पुलिस ने की कार्रवाई।

2 min read
Google source verification

खंडवा. फर्जी दस्तावेज की दम पर जिले का सरकारी चावल दूसरे जिले में ले जाते हुए पकड़े गए चावल से लदे ट्रक मामले में शनिवार को पंधाना पुलिस ने रोडवेज संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। मामले की विभागीय जांच कर नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अफसरों ने पंधाना पुलिस को कार्रवाई करने के लिए जांच प्रतिवेदन सौंप दिया है। इस आधार पर पुलिस ने अर्स रोडवेज के संचालक शहबाज पिता अकरम चौहान निवासी गुलमोहर कॉलोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मामला पुलिस के हाथ में आते ही जांच शुरू की गई है। पुलिस सेंट्रल वेयर हाऊस पहुंचकर कर्मचारियों से पूछताछ करेगी। इसके अलावा प्रकरण दर्ज होने के बाद से पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

इधर, पीडीएस सिस्टम के तहत गरीबों को बांटे जाने वाले सरकारी चावल के हेराफेरी मामले में विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आ रही थी, लेकिन विभागीय जांच में अब तक किसी कर्मचारी का नाम सामने नहीं आया है और न ही प्रकरण दर्ज कराया गया है। सूत्र बताते हैं कि जांच में जिम्मेदारों ने विभाग के कर्मचारियों को बचाया है। साथ ही सरकारी अनाज की कालाबाजी करने वाले मास्टर माइंड व्यक्ति को विभाग नेता के दवाब के कारण बचा रहे हैं। हालांकि अभी जिम्मेदार मामले में जांच जारी होने की बात कह रहे हैं।
ये था मामला
23 दिसंबर 2017 की सुबह बोरगांव बुजुर्ग चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 518 बोरी सरकारी चावल से लदे ट्रक (एमपी 09 एचएफ 8459) को पकड़ा था। पूछताछ में ट्रक चालक ने दस्तावेज दिखाए थे जो पड़ताल करने पर फर्जी पाए गए। दस्तावेज फर्जी होने पर विभाग ने जांच शुरू की, लेकिन जांच के नाम पर जिम्मेदारों ने सिर्फ दोषियों को बचाने का काम किया।

पीने के लिए पानी मांगा, ग्लास देते ही खींच ले गया मंगलसूत्र
खंडवा. पिपलौद थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ी में चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब ३ बजे प्रमिला पति नंदकिशोर (२६) निवासी गुड़ी घर पर थी। तभी अचानक एक व्यक्ति दरवाजे पर पहुंचा और पीने के लिए पानी मांगने लगा। प्रमिला अंदर से पानी लेकर आई और जैसे ही पानी का ग्लास बदमाश दिया तो वह गले में पहने सोने का मंगलसूत्र छीनकर भाग निकला। मंगलसूत्र करीब पांच हजार रुपए कीमती है। वारदात के महिला ने पिपलौद थाने पहुंचकर बदमाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इधर, वारदात की सूचना पर पुलिस ने ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों में आरोपित की तलाश शुरू की है। हालांकि अब तक अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।