
First in Khandwa region in online entry of crimes on CCTNS
खंडवा. क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्र्किंग सिस्टम पर अपराधों को ऑनलाइन अपलोड करने में खंडवा जिला प्रदेश में एक नंबर पर है। वहीं ग्वालियर सबसे नीचे बना हुआ है। सीसीटीएनएस पर जिले के सभी थाने रोजाना शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कराने के साथ केस से जुड़ी अन्य जानकारियां अपलोड कर रहे हैं। खंडवा जिले के रिकॉर्ड पूरा अपडेट होने से प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं सीधी दूसरे और तीसरे स्थान पर सिवनी जिला है।
जानकारों की मानें तो सीसीटीएनएस पर हर दिन स्थिति बदलती रहती है। एक सप्ताह पहले खंडवा जिला सीसीटीएनएस २३ स्थान पर था। जिले की रैंक गिरते देख एसपी नवनीत भसीन ने जिम्मेदारों को सख्ती से समझाइश दी और थाने के सभी प्रकरण की डिटेल अपलोड करने के निर्देश दिए। इस समय पुलिस ८५ फीसदी कार्य ऑनलाइन कर रही है। इधर, थानों के पेंडिंग केस ऑनलाइन कराए जा रहे हैं। जिसके चलते रोज सिस्टम की मॉनिटरिंग की जा रही है।
अपराधियों का डाटा होगा ऑनलाइन
पुलिस निगरानीशुदा बदमाश और अन्य अपराधियों का डाटा भी ऑनलाइन करने की तैयारी कर रही है। इसे सीसीटीएनएस पर अपलोड किया जा रहा है। इसमें अपराधी का फोटो, प्रकरण सहित उससे जुड़ी सभी जानकारियां शामिल की जाएंगी। इतना ही नहीं फिंगर प्रिंट भी ऑनलाइन किए जा रहे हैं। ताकि उक्त अपराधी की जानकारी की जरूरत पडऩे पर किसी भी जिले की पुलिस और एजेंसियां आसानी से रिकॉर्ड देख और ले सकेंगी। पुलिस की मानें तो एक माह में जिले में ३०५ अपराध दर्ज हुए हैं। इनमें से २८९ नक्शा, १६५ मामलों की विवेचना पूरी कर चालान पेश और ३२५ प्रॉपर्टी जब्ती की कार्रवाई आदि को सीसीटीएनएस पर दर्ज किया गया है।
सात फॉर्म भरने पर होती है एफआईआर
एसपी के निर्देश के बाद जिले के सभी १४ थानों में शिकायत आने पर एफआईआर सीसीटीएनएस पर दर्ज की जा रही है। सिस्टम में एफआईआर दर्ज करने के लिए जांच अधिकारी को सात फॉर्म भरना होते हैं। पहला गिरफ्तारी, चालान, अंतिम प्रपत्र, आत्म समर्पण, संपत्ति जब्ती सहित अन्य जानकारी भरना होती है। अधिकांश फॉर्म फिलअप कर ऑनलाइन हैं।
ये है सीसीटीएनएस की स्थिति
श्रेष्ठ तीन जिले
खंडवा
सीधी
सिवनी
पिछड़े तीन जिले
धार
शिवपुरी
ग्वालियर
Published on:
15 Dec 2017 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
