
Free Liquid soap available in mp khandwa
खंडवा.
स्वच्छता अभियान में खुद को अव्वल रखने के लिए नगरनिगम हर तरह की तैयारी कर रहा है। स्वच्छता के प्रति लोगों में अलख जगाई जा रही है। इसके लिए सार्वजनिक सुविधाघरों में भी नए संसाधन जुटाए जा रहे हैं। यहां साफ सफाई संबंधी कई सामान अनिवार्य तौर पर रखने की बात कही जा रही है। शहर के सुविधाघरों में लिक्विड सोप, साबुन और डिटर्जेंट रखे गए हैं। इनकी कभी भी कमी न हो , इसके लिए विशेष हिदायत दी गई है।
लिक्विड रखेंगे तो मिलेंगे 10 नंबर, साबुन पर 6 और डिटर्जेंट पर ये रह जाएंगे सिर्फ चार
हमें हर अंक के लिए जुटना पड़ेगा। गंभीरता से काम करना होगा। ये भी देखना होगा कि सामुदायिक सुविधाघरों में लिक्विड रखेंगे तो उसके 10 नंबर पूरे मिलेंगे, उसके स्थान पर साबुन रखने की स्थिति में 6 और डिटर्जेंट रखने पर ये सिर्फ 4 ही अंक रह जाएंगे। ये बात गौरीकुंज सभागार में मंगलवार को निगम अमले को कंसलटेंट कंपनी के अमित मिश्रा ने कहा। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के लिए कार्यशाला में निगम अधिकारी-कर्मचारियों व कंसलटेंसी एजेंसी के सदस्यों को स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदंड के विषय में जानकारी दी गई।
गीला-सूखा कचरा अलग करने पर जोर दिया
उन्होंने बताया कि पिछले सर्वेक्षणों से 2020 में होने वाला सर्वेक्षण अलग होगा। इसमें 6 हजार अंक हैं, जिन्हें तिमाही में बांटकर 25 फीसदी सिटीजन फीडबैक, 25 फीसदी प्रत्यक्ष अवलोकन, 25 फीसदी सेवा स्तर की प्रगति और 25 फीसदी ओडीएफ व स्टार रेटिंग के लिए होंगे। सर्वेक्षण में लोगों की सहभागिता जरूरी है। निगमायुक्त हिमांशु सिंह ने गीला-सूखा कचरा अलग करने पर जोर दिया।
जनजागरुकता लाने का प्रयास
महापौर सुभाष कोठारी ने कहा कि खंडवा को नंबर-1 बनाने के लिए हम जनजागरुकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। उपायुक्त पीके सुमन, दिनेश मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे। बुधवार को दोपहर 3 बजे से स्कूलों के प्राचार्यों और शाम 4 बजे से बैंकों के मैनेजर्स के साथ निगम सभागार में चर्चा की जाएगी।
Published on:
28 Aug 2019 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
