27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 मार्च से अफसर-कर्मचारियों को सार्थक ऐप से लगाना होगी उपस्थिति

सख्त हिदायत... - मार्च के वेतन बिल सार्थक ऐप से लगाई गई उपस्थिति के आधार पर ही तैयार होंगे

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Feb 23, 2020

From March 1, sarthak app will have presence

From March 1, sarthak app will have presence

खंडवा. जिले के अफसर-कर्मचारियों को अब सार्थक ऐप के माध्यम से ही उपस्थिति लगाना होगी। इसके लिए सख्त हिदायत दे दी गई है।

1 मार्च से सार्थक ऐप के माध्यम से ही उपस्थिति दर्ज होगी। सभी अधिकारी-कर्मचारियों को उपस्थिति के साथ-साथ अपनी दैनिक गतिविधियां व शासकीय दौरों की जानकारी भी सार्थक ऐप पर दर्ज करने के लिए कहा गया है। कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को ऐप संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके बावजूद यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी जानकारी चाहता है तो उसे भी जिला इ-गवर्नेंस सोसायटी के
माध्यम से जरूरी प्रशिक्षण व जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। मार्च के वेतन बिल सार्थक ऐप के माध्यम से लगाई गई उपस्थिति के आधार पर ही तैयार होंगे।

फार्ममित्रा ऐप से किसानों को मिलेगी मदद
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत किसानों को ऑनलाइन बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए जनरल इन्श्योरेंस कंपनी द्वारा फार्ममित्र ऐप बनाया गया है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध है। इसके माध्यम से किसानों को मौसम संबंधी जानकारी, बीमा सेवाएं, बाजार भाव, फसल सलाह, फसल बीमा संबंधी क्लेम को दर्ज करने सहित अन्य जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

एम-राशन मित्र ऐप से मिलेगी जानकारी
शासन द्वारा इन दिनों एनएफएसए लाभार्थी सशक्तिकरण और सत्यापन अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत सत्यापन दल घर-घर जाकर एनआइसी द्वारा बनाए गए एम-राशन मित्र की मदद से सत्यापन का कार्य कर रहे हैं। इस
दिशा में उपभोक्ता समग्र आइडी से अपनी पात्रता व राशन की दुकान की समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एम-राशन मित्र को प्लेस्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके बाद परिवार की समग्र आइडी से लॉगिन करके राशन की
पात्रता, पात्रता पर्ची के अनुसार परिवार सदस्यों की जानकारी, समग्र परिवार प्रोफाइल बीपीएल कार्ड, नजदीकी राशन की दुकान और पीओएस मशीन की स्थिति, खाद्यान आवंटन पासबुक समेत अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
इसी प्रकार अपनी राशन की दुकान के संबंध में अगर किसी भी प्रकार की शिकायत भी करना हो, तो उसके लिए भी ऐप्लीकेशन में विकल्प दिया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग वरिष्ठ अधिकारी कर सकेंगे।