13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइकोलॉजी सेंटर खुलेगा, डिप्लोमा कोर्स कर सकेंगे

जीडीसी में : विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत गल्र्स डिग्री कॉलेज को मिले हैं ढाई करोड़ रुपए

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Feb 06, 2020

gdc khandwa news

gdc khandwa news

खंडवा. शहर के गल्र्स डिग्री कॉलेज में साइकोलॉजी सेंटर खुलेगा। यहां से डिप्लोमा कोर्स किया जा सकेगा। काउंसिलिंग भी होगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं।

विश्व बैंक परियोजना में शहर के माखनलाल चतुर्वेदी शा. स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय (जीडीसी) को ढाई करोड़ रुपए का अनुदान मिला है। यहां साइकोलॉजी (मनोविज्ञान) सेंटर खोले जाने की तैयारी है। कॉलेज में वर्तमान में बैंगलुरु के काउंसिलिंग सेंटर में सेवा देने वाले प्रो. अमित सोनी भी हैं। यहां आठ क्लास रूम बनाए जाने के साथ ही यहां साइकोलॉजी के लिए भी सेंटर बनेगा।

आठ क्लास रूम बनने से मिलेगी राहत
कॉलेज में छात्राओं की संख्या के हिसाब से वर्तमान में कमरों की कमी है। ऐसे में बरामदे व गलियारे तक में कक्षाएं लगानी पड़ती हैं लेकिन अब विश्व बैंक प्रोजेक्ट से मिली राशि से यहां 8 क्लास रूम तैयार कराए जाएंगे, जिससे बड़ी राहत मिलेगी।

छात्रावास की क्षमता भी बढ़ाएंगे
जीडीसी के पास वर्तमान में सिर्फ 24 सीटर छात्रावास है, जबकि यहां बड़ी संख्या में छात्राओं को इसकी जरूरत है। ऐसे में अब हॉस्टल क्षमता को बढ़ाने का प्रयास भी किए रहे हैं। 10 लाख रुपए हॉस्टल रेनोवेशन के लिए मिले हैं। इस राशि से ये काम मिलेगा।

सेंटर के लिए कर रहे हैं प्रयास
साइकोलॉजी सेंटर के लिए प्रयास कर रहे हैं। यहां डिप्लोमा कोर्स हो सकेंगे। इसके लिए छात्रावास की क्षमता बढ़ाए जाने के लिए भी काम करेंगे।
डॉ. गीताली सेनगुप्ता, प्राचार्य, जीडीसी