
gdc khandwa news
खंडवा. शहर के गल्र्स डिग्री कॉलेज में साइकोलॉजी सेंटर खुलेगा। यहां से डिप्लोमा कोर्स किया जा सकेगा। काउंसिलिंग भी होगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं।
विश्व बैंक परियोजना में शहर के माखनलाल चतुर्वेदी शा. स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय (जीडीसी) को ढाई करोड़ रुपए का अनुदान मिला है। यहां साइकोलॉजी (मनोविज्ञान) सेंटर खोले जाने की तैयारी है। कॉलेज में वर्तमान में बैंगलुरु के काउंसिलिंग सेंटर में सेवा देने वाले प्रो. अमित सोनी भी हैं। यहां आठ क्लास रूम बनाए जाने के साथ ही यहां साइकोलॉजी के लिए भी सेंटर बनेगा।
आठ क्लास रूम बनने से मिलेगी राहत
कॉलेज में छात्राओं की संख्या के हिसाब से वर्तमान में कमरों की कमी है। ऐसे में बरामदे व गलियारे तक में कक्षाएं लगानी पड़ती हैं लेकिन अब विश्व बैंक प्रोजेक्ट से मिली राशि से यहां 8 क्लास रूम तैयार कराए जाएंगे, जिससे बड़ी राहत मिलेगी।
छात्रावास की क्षमता भी बढ़ाएंगे
जीडीसी के पास वर्तमान में सिर्फ 24 सीटर छात्रावास है, जबकि यहां बड़ी संख्या में छात्राओं को इसकी जरूरत है। ऐसे में अब हॉस्टल क्षमता को बढ़ाने का प्रयास भी किए रहे हैं। 10 लाख रुपए हॉस्टल रेनोवेशन के लिए मिले हैं। इस राशि से ये काम मिलेगा।
सेंटर के लिए कर रहे हैं प्रयास
साइकोलॉजी सेंटर के लिए प्रयास कर रहे हैं। यहां डिप्लोमा कोर्स हो सकेंगे। इसके लिए छात्रावास की क्षमता बढ़ाए जाने के लिए भी काम करेंगे।
डॉ. गीताली सेनगुप्ता, प्राचार्य, जीडीसी
Published on:
06 Feb 2020 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
