26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्ट्रेट में छात्राओं ने BJP विधायक को घेरा, बोलीं… हमारी मांगे पूरी करो …

स्कूल पहुंच मार्ग नहीं : किसी काम से कलेक्ट्रेट पहुंचे थे विधायक, छात्राओं ने विधायक से कहा हमारी मांगें पूरी करो...

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jul 26, 2023

Girl students surrounded the MLA in the collectorate

Girl students surrounded the MLA in the collectorate

खंडवा. कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार दोपहर छात्राओं ने पंधाना विधायक राम दांगोरे को घेरकर हमारी मांगें पूरी करो का नारा लगाने लगीं। विधायक के आश्वासन के बाद भी छात्राएं कलेक्टर अनूप कुमार से मिलने पहुंची। विधायक ने कलेक्टर से कहा कि भगवानपुर ग्राम पंचायत हमारे विधानसभा क्षेत्र में है। यहां 12 साल से लोग सड़क के लिए परेशान हैं। विधायक ने कलेक्टर से कहा कि इस मार्ग का सर्वे पीडब्ल्यूडी से कराया गया है। कलेक्टर के पूछने पर छात्राओं ने कहा गांव से स्कूल तक ढाई किमी कीचड़ में चलना पड़ता है। कलेक्टर ने छात्राओं को मार्ग निर्माण का आश्वासन देते हुए फौरी तौर पर गिट्टी-मुरूम डालकर बनाने चलने लायक बनाने का दिलासा दिया है।

छात्राएं सरपंच सारिका उपाध्याय को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं

पंधाना विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुरा ग्राम पंचायत की छात्राएं सरपंच सारिका उपाध्याय को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं। छात्राएं गेट पर पहुंची थी कि इस बीच किसी काम से विधायक भी पहुंचे थे। विधायक को देखते ही छात्राएं अपनी समस्याएं बताई। विधायक ने छात्राओं से सड़क पास होने की बात कही तो छात्राएं हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाने लगीं। छात्राओं के नारे से विधायक बैकफुट पर आ गए। छात्राओं से घिरे विधायक ने छात्राओं के साथ मौजूद सरपंच से कहा कि ये तो पंचायत का मामला है। इस पर सरपंच सारिका ने विधायक से कहा कि हायर सेकंडरी स्कूल सीमार्वती ग्राम पंचायत के पुरनपुरा स्थित चरागाह की भूमि पर बना है। भगवानपुरा की सीमा में नहीं है।


तीन माह पहले विधायक ने कराया था सर्वे

बताया गया कि विधायक तीन माह पहले मई माह में गांव में भ्रमण पर पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क मार्ग की बात उठाई थी। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने तत्कालीन समय पीडब्ल्यूडी को सूचना देकर सर्वे कराया था। पीडब्ल्यूडी ने सर्वे कर राज्य शासन को रिपोर्ट भेजी है।
चार दिन पहले सरपंच से मिली थीं छात्राएं

छात्राएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचने से चार दिन पहले पूरे मामले की जानकारी भगवानपुरा की सरपंच सारिका उपाध्याय से मिलकर बताया था। और सरपंच से कलेक्टर कार्यालय साथ चलकर आवेदन देने का आग्रह किया था। सरपंच का कहना है कि गांव की छात्राएं और ग्रामीण इस मार्ग के निर्माण के लिए कई बार मार्ग के लिए अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं।