29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

मेडिकल कॉलेज में रात को पहुंचे कार सवार, छात्राओं को दी गालियां तो छात्रों ने तोड़ी कार

कॉलेज कैंपस में पहुंचा भारी पुलिस बल, कार सवार युवकों को थाने में बैठाया

Google source verification

खंडवा. शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचे कार सवार चार युवकों छात्राओं को गालियां दी और हंगामा काटने के बाद लौट गए। दोबारा फिर यही कार सवार पहुंचे तो छात्रों ने इन्हें घेर लिया। किसी तरह कार सवार तो बच गए लेकिन इनकी कार तोड़ दी गई। खबर पाते ही सीएसपी पूनम चंद यादव, टीआइ ईश्वर सिंह चौहान और रामेश्वर चौकी प्रभारी उमेश लाखरे भारी पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
यहां जानकारी जुटाने पर पता चला कि शुक्रवार की रात साढ़े 10 बजे कार एमपी 12 सीए 6638 में सवार होकर चार युवक आए। युवकों ने गेट पर मेहुल मेहरा पिता अशोक मेहरा निवासी नर्मदापुरम कॉलोनी माता चौक के नाम का पेन कार्ड देकर बताया कि उन्हें किसी छात्र से मिलने जाना है। कार सवारों को एंट्री मिली तो वह तेज रफ्तार कार लेकर गर्ल्स हॉस्टल के सामने पहुंचे। यहां छात्राओं को अपशब्द कहते हुए अश्लील कमेंट किए और फिर कार सवार तेज रफ्तार कार लेकर कैंपस से बाहर निकल गए। तब तक सुरक्षा कर्मी छात्राओं की सूचना पर अलर्ट हो गए थे। इस दौरान कार सवार फिर से कैंपस में लौटे तो इनकी कार को घेर लिया गया। कार में तोड़फोड़ कर दी गई। जबकि कार सवार सुरक्षित बच निकले। कॉलेज डीन आनंद पवार ने कहा है कि बाहरी लड़कों ने अपराध की नीयत से इस तरह का उपद्रव किया है। पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन को कहा कि वह अपनी ओर से रिपोर्ट दर्ज कराएं।
वर्जन…
मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ की सूचना पर पुलिस बल तत्काल पहुंचा है। कैंपस में कार को तोड़ा गया है। कार सवारों पर छात्राओं से छेड़छाड़ की बात सामने आई है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।
– पूनम चंद यादव, सीएसपी, खंडवा