29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: अब रिटायरमेंट के बाद भी स्कूल में पढ़ा सकेंगे टीचर्स, बस करना होगा ये काम

Good News for Teachers: शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को बड़ी सौगात...मंत्री विजय शाह ने ऐलान किया कि अब रिटायर होने के बाद भी टीचर्स को 65 साल की उम्र तक स्कूलों में सेवा देने का मौका दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Good News for Teachers

Good News for Teachers: शिक्षकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षक दिवस के मौके पर बड़ी सौगात देते हुए मंत्री विजय शाह ने ऐलान किया कि अब उन्हें रिटायर होने के बाद भी 65 साल की उम्र तक स्कूलों में सेवा देने का मौका दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद काम करने की इच्छा रखने वाले शिक्षक आदिम जाति कल्याण विभाग में आवेदन कर सकते हैं। हम उन्हें ग्यारह-ग्यारह महीनों तक विस्तार देते हुए अतिरिक्त तीन साल तक उनकी सेवाएं लेंगे।

रिटायर होने के बाद पढ़ा सकेंगे टीचर

मध्यप्रदेश के खंडवा के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में आठ बार के विधायक और पांच बार मंत्री रहे विजय शाह ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को बड़ी सौगात दी। विजय शाह ने कहा कि,' 62 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट के बाद काम करने की इच्छा रखने वाले शिक्षक आदिम जाती कल्याण विभाग में आवेदन कर सकते है। हम उन्हें 11-11 महीनों तक विस्तार देते 65 साल तक उनकी सेवाएं लेंगे। इसको लेकर हम जल्द ही एक नया प्रस्ताव लेकर आएंगे।


यह भी पढ़ें- एमपी की मंत्री का बहनोई निकला नशीली कफ सिरप का बड़ा तस्कर, गिरफ्तार


पे-माइनस पेंशन योजना के तहत कर सकेंगे आवेदन

कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कहा कि,'हमारे यहां अंग्रेजी, विज्ञान और गणिंत के शिक्षकों की बड़ी कमी है। इस विषय में जो भी शिक्षक रिटायर हो गए है और अपनी सेवाएं देना चाहते है वह वह 65 साल की उम्र तक पे माइनस पेंशन योजना के जरिए अपनी सेवाएं दे सकेंगे। हम जल्दी ही इस तरह का प्रस्ताव शासन को भेजने वाले हैं।'


यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक के बेटे को जाल में फंसा लो, एक झटके में 50 लाख मिलेंगे, ऑडियो वायरल

Story Loader