
Youth of Ratlam not invited in Yuva Mahapanchayat
राजेश पटेल
खंडवा. सरकार ने खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और बड़वानी की पंचायतों के साथ ही प्रदेश की 673 पंचायतों को पुरस्कार के लिए चयन किया है। सरकार जल्द ही चयनित पंचायतों में पुरस्कार के रूप विकास के लिए विशेष तोहफा देगी। इसमें निर्विरोध पंच, सरपंच के साथ सभी पदों पर महिलाएं चुनी जाने वाली ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। पंचायत राज संचालनालय ने कलेक्टर समेत जिला पंचायतों को पत्र में जिसमें कहा है कि प्रदेश की 673 पंचायतों को पुरस्कार के रूप में विकास के लिए चयनित पंचायतों को 51.46 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
संचालनालय के पत्र अनुसार सरपंच निर्विरोध चुनने वाली 278 ग्राम पंचायतों को 5-5 लाख लाख रुपए, सरपंच व सभी पंच निर्विरोध वाली 250 ग्राम पंचायतों को 7-7 लाख रुपए मिलेंगे। इसी तरह वर्तमान व पिछला चुनाव लगातार जीत रहीं 17 पंचायतों को 12-12 लाख और 15-15 लाख रुपए ऐसी पंचायतों को जहां सरपंच व पंच दोनों पदों पर महिलाएं हैं। इसी तरह जिन पंचायतों में सरपंच, पंच सभी महिलाएं हैं ऐसी 117 ग्राम पंचायतों को 17-17 लाख मिलेंगे।
फैक्ट फाइल
ऐसी पंचायतें सरपंच निर्विरोध चुने गए
पंचायतें-278 , 13.90 करोड़
ऐसी पंचायतें सरपंच व सभी पंच निर्विरोध
पंचायतें 250, राशि 17.50 करोड़
ऐसी पंचायतें वर्तमान व पिछला चुनाव लगातार जीत रहीं
पंचायतें- 17, राशि 1.19 करोड़
ऐसी पंचायतें जहां सरपंच व पंच महिलाएं
पंचायतें 11, राशि 1.32 करोड़
ऐसी पंचायतें जहां सरपंच, पंच के साथ अन्य सभी पदों पर महिलाएं
पंचायतें -117, राशि 17.55 करोड़
-------------------------------------------------
कुल 673 ग्राम पंचायतों को 51.46 करोड़
निर्विरोध सरपंच चुने जाने वाली ग्राम पंचायतेंजिला-खंडवा : 5
ब्लाक ग्राम पंचायत
पुनासा गुयड़ा
छैगांव मा. सैदपुर, सिरसाड़
पंधाना जामली कला, पावई खुई
जिला-खरगोन : 5
खरगोन पिपटाटा
बड़वाह टोकलाप, बडगांव, दसौड़ा
गोगांवा वीड बुजुर्ग
जिला बड़वानी : 4
बड़वानी बजट्टा खुर्द
ठीकरी सेमंल्दाडेव, विल्वादेव,
रणगांव देव
जिला-बुरहानुपर: 1
बुरहानपुर जम्बुपानी
कुल 673 ग्राम पंचायतों को 51.46 करोड़
लगातार दो बार चुनाव जीतने वाले सरपंच
खंडवा में राईखुटवाल, विल्लौरा बुजुर्ग, मोगल रैयत, भडंग्या, काला आम खुर्द। खरगोन में लोनारा, बामखल, रमठान, बामनपुरी, इतनपुर, ककडगांव, सतवाडा, खारदा। बुरहानपुर में मालवीर, शेेखापुर, तिखारी। बड़वानी में ठीकरी में बजट्टा।
सम्पूर्ण महिला प्रतिनिधियों वाली ग्राम पंचायतें
खंडवा में वहेड़ी, खरगोन में सिटौका, बुरहानपुर में बडसिंगी, मांजरौद कला।
Published on:
02 Jun 2023 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
