
harassment in in-laws for dowry
खंडवा. महिला हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक दिन में ही यहां अलग अलग थानों में तीन केस दर्ज किए गए हैं। तीनों प्रकरण में महिलाओं का आरोप है कि उन्हें दहेज के लिए मानसिक और शरहरिक रूप से प्रताडि़त किया गया है।
केस-1
कोतवाली थाना में फरियादिया जहीन शेख पति शेख आफताब (23) निवासी मीरपुरा हाल खड़कपुरा खंडवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए मानसिक और शरीरिक रूप से प्रताडि़त करते हैं। पीडि़ता ने मारपीट का आरोप भी लगाया है। इस रिपोर्ट पर आरोपी शेख आफताब, पारो बी, शेख सलीम तीनो निवासी मीरपुरा समेत सना, शेख इमरान के खिलाफ आइपीसी की धारा 498ए, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
केस-2
थाना महिला में फरियादिया जैनब बी पति नदीम खान (22) निवासी ग्राम दीपला थाना कोतवाली ने शिकायत की है कि दहेज की मांग के लिए उसे एक साल से मानसिक व शरीरिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई। इस रिपोर्ट पर आइपीसी की धारा 498ए, 294, 323, 34 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर नदीम खान पिता जब्बार खान, अकीला खान पति जब्बार खान निवासी खालवा को आरोपी बनाया है।
केस-3
धनगांव थाना में फरियादिया रेखाबाई पति धर्मेन्द्र राजपूत (30) निवासी बिहारीपुरा की रिपोर्ट पर आइपीसी की धारा 498ए, 294, 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में धर्मेन्द्र पिता पदम सिंह राजपूत, पार्वतीबाई पति पदम सिंह दोनों निवासी बिहारीपुरा को आरोपी बनाया है। पीडि़ता का आरोप है कि 12 सितंबर 2016 से आरोपी दहेज के लिए उसे प्रताडि़त करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
Published on:
29 May 2022 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
