30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेल्थ टूरिज्मः इंदिरा सागर के टापू पर बनेगा वैलनेस सेंटर, रिसॉर्ट भी तैयार होगा

मल्टीनेशनल कंपनी तलाश रही टापू पर संभावना, 2 एकड़ की जरूरत, 25 हजार स्क्वेयर फीट में खुलेगा योग, पंचकर्म, आयुर्वेद अस्पताल...>

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Geete

Feb 04, 2023

khandwa.jpg

मनीष अरोरा

खंडवा। एडवेंचर और इको टूरिज्म के बाद अब खंडवा जिला हेल्थ टूरिज्म के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाएगा। पिछले दिनों इंदौर में हुई ग्लोबल समिट के दौरान हेल्थ सेक्टर की एक मल्टीनेशनल कंपनी ने इंदिरा सागर बांध के टापुओं में से एक टापू पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोलने के लिए सहमति दी है। वैलनैस सेंटर के साथ ही टापू पर रिसोर्ट भी बनाया जाएगा। टापू से कनेक्टिविटी के लिए खंडवा और ओंकारेश्वर में भी रिसोर्ट बनाने की प्लानिंग है।

इंदिरा सागर बांध के बैक वाटर में बने एडवेंचर एक्टिविटी और इको टूरिज्म के लिए हनुवंतिया और सैलानी टापू देश.विदेश में अपनी पहचान बना चुके है। अब एक नए टापू पर हेल्थ सेक्टर में काम करने वाली एक मल्टीनेशनल कंपनी ने हेल्थ टूरिज्म के लिए वैलनेस सेंटर की संभावना जताते हुए पर्यटन विभाग से एक टापू को लीज पर लेने का प्रस्ताव दिया है। इसके लिए कंपनी के सुनील रेगे अपनी टीम के साथ बहुत जल्द इंदिरा सागर बांध के कुछ टापुओं का निरीक्षण करने भी आने वाले है। कंपनी को हेल्थ वैलनैस सेंटर के लिए करीब दो से तीन हेक्टेयर जगह की तलाश है। पांच लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से टापू 30 साल के लिए लीज पर लिया जाएगा।


सौर ऊर्जा, प्राकृतिक फिल्टर प्लांट लगेगा

टापू पर बने वैलनैस सेंटर पर बिजली की पूर्ति के लिए सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाएगा। यहां फाइव स्टार स्तर का रिसोर्ट भी बनेगाए जिसमें स्विमिंग पुलए सुईटए लग्जरी रूम बनाए जाएंगे। यहां पीने के पानी के लिए बैक वाटर को ही प्राकृतिक तरीके से फिल्टर कर उपयोग किया जाएगा।

प्राचीन चिकित्सा विधिसे होगा इलाज

देश में ही नहीं अपितु दुनियाभर में भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेदए पंचकर्मए योग की ओर लोग आकर्षित हो रहे है। कंपनी द्वारा इसका ही फायदा उठाने अरब देशों और विदेशों में भागदौड़ की जिंदगी से परेशान और विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए प्राचीन चिकित्सा विधि का वैलनैस सेंटर बनाया जाएगा। यहां आयुर्वेदए योगए पंचकर्म विधि से इलाज किया जाएगा।

खंडवा, ओंकारेश्वर कोभी मिलेगा लाभ

हवाई मार्ग से टापू की कनेक्टिविटी के लिए इंदौर से ओंकारेश्वर को जोड़ा जाएगा। जबकि रेल मार्ग से कनेक्टिविटी के लिए खंडवा को जोड़ा जाएगा। कंपनी खंडवा और ओंकारेश्वर में मिनी रिसोर्ट बनाएगी। जहां बाहर से आने वाले पर्यटकों को रुकने की व्यवस्था रहेगी। यहां से टापू पर ले जाया जाएगा। इससे पर्यटन के क्षेत्र में खंडवाए ओंकारेश्वर को भी लाभ मिलेगा।

जल्द ही आएंगे टापू देखने

मल्टीनेशनल कंपनी ने इंदिरा सागर बांध के टापू पर वैलनेस सेंटर बनाने की इच्छा जताई है। मुझसे संपर्क भी किया है। कंपनी के लोग जल्द ही आने वाले हैं जिन्हें कुछ टापुओं का निरीक्षण कराना है। वैलनैस सेंटर बनने से हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और जिले की आर्थिक रीढ़ भी दृढ़ होगी।

-नरेंद्रसिंह तोमर, उपाध्यक्ष पर्यटन विकास निगम

Story Loader