13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्दयी मां… नौ माह कोख में रखा और पैदा होते ही फेंक दिया झाडि़यों में मरने

गणेश तलाई क्षेत्र स्थित संतोषी माता मंदिर के पास का मामला, नवजात एसएनसीयू में भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
Heartless mother… Newborn child found in bushes

Heartless mother… Newborn child found in bushes

खंडवा. नौ माह कोख में रखकर बच्ची को जन्म दिया और पैदा होते ही झाडिय़ों में मरने के लिए फेंक दिया गया। नवजात के रोने की आवाज सुन लोगों ने झाडिय़ों में देखा तो बच्ची मिली। तुरंत पुलिस को सूचना दी। मामला सोमवार सुबह गणेश तलाई स्थित संतोषी माता मंदिर के पास झांडिय़ों का है। निर्दयी मां ने बच्ची को जन्म दिया और सुबह झाडिय़ों में फेंक दिया। सुबह से मंदिर पहुंचे क्षेत्रवासियों को झाडिय़ों से बच्चे के रोने की आवाज आई। पास जाकर देखा तो नवजात पड़ी हुई थी। सूचना मिलते ही डायल-100 पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को झाडिय़ों से उठाया। डायल-100 में मौजूद आरक्षक राममोहन और चालक नरेन्द्र ने नवजात को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने नवजात का इलाज किया और एसएनसीयू में भर्ती कराया है। नवजात स्वस्थ्य बताई जा रही है। इधर, मामले सामने आते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली है। वहीं अज्ञात निर्दयी मां के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में पूछताछ कर पड़ताल कर रही है।

घर में रखी पानी की कुंड़ी में डूबकर बालक की मौत
खंडवा. जावर थाना क्षेत्र में पानी की कुंड़ी में डूबकर पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। आदित्य पिता प्रकाश (5) निवासी जावर रविवार शाम करीब 7.30 बजे घर में खेल रहा था। इसी दौरान घर में रखी पानी की कुंड़ी में गिर गया। परिजन की नजर पड़ी तो आदित्य को तुरंत पानी से बाहर निकाला और स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया। वहीं मामले में मर्ग कायम किया है।