18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसों का इंतजार कर रही हाइवे बनाने वाली कंपनी

निर्देशों के बाद फिर मांगी मोहलत, केसीसी की हर कदम लापरवाही, नियमों को रख दिए ताक पर

less than 1 minute read
Google source verification
Highway construction company waiting for accidents

Highway construction company waiting for accidents

खंडवा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की निगरानी में बन रहे हाइवे में सुरक्षा के इंतजाम नहीं हो सके। हाइवे निर्माण करने वाली ठेका कंपनी केसीसी की मनमानी जारी है। एसपी विवेक सिंह ने खुद सुाार के निर्देश दिए हैं, लेकिन इसका भी असर कंपनी पर नहीं पड़ रहा। इसके पहले खुद पुलिस के अधिकारी तमाम पत्र केसीसी को जारी कर चुके हैं। अब जब घटनाएं बढ़ने के बाद सड़क निर्माण का काम देखा गया तो हर जगह खतरा समझ आया। ऐसे में पुलिस ने फिर से कंपनी के जिम्मेदारों को टोकना शुरू कर दिया है। जब एसपी की बात आई तो कंपनी के सेफ्टी मैनेजर समेत अन्य लोगों ने आठ दिन की मोहलत मांग ली। इसमें भी दो दिन गुजर चुके हैं।
खाई में बल्लियों का जुगाड़
देशगांव घाटी में सड़क लेवल करने के लिए गहरी खाई खोदी गई है। खाई से बचाव के लिए यहां सुरक्षा इंतजाम पुख्ता नहीं हैं। यहां लकड़ी की बल्ली लगाकर यह दर्शाने की कोशिश की गई कि मार्ग सुरक्षित है। इसकी तस्वीरें भी पुलिस अधिकारियों को भेजी गईं। लेकिन हकीकत यह है कि इन बल्लियों से कोई वाहन टकराया तो सीधे खाई में गिरेगा। बल्लियों के सहारे बोर्ड लगाने थे। लेकिन नियमों को ताक पर रखा गया है।
सेफ्टी मैनेजर के बेतुके बोल

काम में लापरवाही उजागर होने से ठेका कंपनी केसीसी के अफसर बौखलाए हैं। वह ठीक से जबाव तक नहीं दे रहे। कंपनी के सेफ्टी मैनेजर जेके से बात कई गई तो उन्होंने कहा कि वह रात को कुछ नहीं बता सकते। जबकि बात सड़क सुरक्षा की थी।