31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hijab- तुम नकाब में रहो, दुनिया औकात में रहेगी

-खंडवा में भी हिजाब का मामला, खांशाहवली क्षेत्र में लगे पोस्टर-दी जा रही मुस्लिम युवतियों को हिजाब में रहने की समझाइश-पोस्टर लगाने वालों का कहना कर्नाटक विवाद से इसका कोई लेना देना नहीं, 2 माह पूर्व से लगे हुए हैं पोस्टर

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Feb 13, 2022

Hijab- तुम नकाब में रहो, दुनिया औकात में रहेगी

खंडवा में भी हिजाब का मामला, खांशाहवली क्षेत्र में लगे पोस्टर

खंडवा.
कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब पहने छात्रा को कुछ छात्रों द्वारा परेशान किए जाने के बाद पूरे देश में मामले की गूंज सुनाई देने लगी है। मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में भी पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि स्थानीय मामला, इसे राष्ट्रीय मामला न बनाया जाए। देश में चल रहे हिजाब मामले के बाद लोगों का ध्यान शहर के खानशाहवली क्षेत्र में हिजाब को लेकर लगे पोस्टर पर गई है। इस पोस्टर पर लिखा है, तुम नकाब में रहो, दुनिया औकात में रहेगी। पोस्टर लगाने वालों का कहना है कि कर्नाटक विवाद से इस पोस्टर का कोई लेना-देना नहीं है।
खानशाहवली वार्ड के गुलशन नगर क्षेत्र में हिजाब के समर्थन में पोस्टर लगे हुए नजर आ रहे है। ये ये पोस्टर मप्र अल्पसंख्यक विकास कमेटी द्वारा हिजाब पहनने की अपील करते हुए लगाए गए है। मप्र अल्पसंख्यक कमेटी जिलाध्यक्ष अशफाक सिगड़ ने बताया कि इन पोस्टर का कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद से कोई नाता नहीं है। ये पोस्टर करीब दो माह पूर्व लगाए गए थे। जिसका मकसद मुस्लिम महिलाओं को नकाब के लिए प्रेरित करने के साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देना है। हिजाब हमारी संस्कृति का हिस्सा है। भारत की जो संस्कृति वह भी नकाब और घुंघट की है, भारत विदेश में इसी सादगी में सुंदरता के रूप से पहचाना जाता है।
क्षेत्रवासी समाजसेवी मो. शब्बीर कादरी ने बताया कि हिजाब विवाद के चलते पहले से लगे पोस्टरों के मामले को तूल दिया जा रहा है। पोस्टर में कुछ भी विवादित नहीं है। बल्कि बेटी बचाने की अपील इसमें की गई है। पोस्टर में साफ लिखा है कि दीन सीखाओं, बेटी बचाओ, व नीचे लिखा है कि बेटियां रहमत होती है और रेहमत कभी बोझ नहीं होती। इसका साफ मतलब है कि मुस्लिम समाज को भी बेटी बचाने की अपील पोस्टर के माध्यम से की जा रही है। जब प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान और गृहमंत्री भी कह चुके है कि प्रदेश में हिजाब को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, तो इस मामले को यहां तूल देना अच्छी बात नहीं है।

Story Loader