खंडवा आए बैतूल सांसद केंद्रीय मंत्री कलेक्ट्रेट में मीडिया से हुए रूबरू
मंत्री विजय शाह के इस्तीफा देने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि मामला विचाराधिन हैं अभी, थोड़ी प्रतिक्षा किजिए। जब उनके बयान से सहमत होने को लेकर पूछा गया तो कहा कि यह संगठन के पास में विषय हैं हमारे जैसे जो लोग उसमें मंथन कर रहे हैं जो भी होगा उस पर निर्णय वरिष्ठ को लेना हैं मेरी राय यह है कि उनकी व्यक्तिगत मंशा ऐसी नहीं थी किसी का अपमान करे। लेकिन सरस्वती है जो भी उनसे त्रूटी हुई है। इस पर उन्होंने दस बार सबसे माफी मांगी और गलती हो गई है उसमें जेष्ठ व वरिष्ठों को निर्णय लेना है। उनके निर्णय की हम सबको प्रतिक्षा है।
यह दिया था बयान
जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह का भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरेशी लेकर दिए गए बेशर्मी भरे बयान से हर कोई स्तब्ध है। इंदौर के पास महू के रायकुंडा गांव में हलमा कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने यह विवादित बयान दिया था।पाकिस्तान को निशाना बनाते-बनाते मंत्री शाह ने बेशर्मी की सीमा पार कर दी। उन्होंने कहा कि ‘जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े, उन कटे-पिटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। उनके समाज की बहन को भेजा… हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति की समाज की बहनों से कराया।’