29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

उनकी व्य​क्तिगत मंशा ऐसी नहीं थी किसी का अपमान करे- केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके

केबिनेट मंत्री डॉ. विजय शाह का बैतुल सांसद केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने बचाव करते नजर आए। कहा कि मेरी राय यह है कि उनकी व्य​क्तिगत मंशा ऐसी नहीं थी किसी का अपमान करे।

Google source verification

खंडवा आए बैतूल सांसद केंद्रीय मंत्री कलेक्ट्रेट में मीडिया से हुए रूबरू

मंत्री विजय शाह के इस्तीफा देने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि मामला विचारा​धिन हैं अभी, थोड़ी प्रतिक्षा किजिए। जब उनके बयान से सहमत होने को लेकर पूछा गया तो कहा कि यह संगठन के पास में विषय हैं हमारे जैसे जो लोग उसमें मंथन कर रहे हैं जो भी होगा उस पर निर्णय वरिष्ठ को लेना हैं मेरी राय यह है कि उनकी व्य​क्तिगत मंशा ऐसी नहीं थी किसी का अपमान करे। लेकिन सरस्वती है जो भी उनसे त्रूटी हुई है। इस पर उन्होंने दस बार सबसे माफी मांगी और गलती हो गई है उसमें जेष्ठ व वरिष्ठों को निर्णय लेना है। उनके निर्णय की हम सबको प्रतिक्षा है।

यह दिया था बयान

जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह का भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरेशी लेकर दिए गए बेशर्मी भरे बयान से हर कोई स्तब्ध है। इंदौर के पास महू के रायकुंडा गांव में हलमा कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने यह विवादित बयान दिया था।पाकिस्तान को निशाना बनाते-बनाते मंत्री शाह ने बेशर्मी की सीमा पार कर दी। उन्होंने कहा कि ‘जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े, उन कटे-पिटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। उनके समाज की बहन को भेजा… हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति की समाज की बहनों से कराया।’