19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोशनी के जंगलों में एनकाउंटर में मारे गए अपराधी काली का साथी हिस्ट्रीशीटर कालू धराया

ग्राम रजूर में चाकू लेकर घूम रहा था इनामी, आशापुर पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा, 40 मामले हैं दर्ज

2 min read
Google source verification
History sheet criminal arrested from Ashapur in khandwa

History sheet criminal arrested from Ashapur in khandwa

खंडवा. रोशनी के जंगलों में एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधी काली का साथी हिस्ट्रीशीटर आरोपी कालू को आशापुर पुलिस ने रविवार रात रजूर से धरदबोचा। पुलिस को रात करीब 9 बजे ग्राम रजूर स्थित मंदिर के पास अज्ञात युवक चाकू लिए होने की सूचना मुखबिर से मिली। जानकारी मिलते ही आशापुर पुलिस टीम ग्राम पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। उसके कब्जे से चाकू बरामद किया। आरोपी सुरेंद्र उर्फ कालू मीणा (30) निवासी फॉरेस्ट रोड रहटगांव (हरदा) को चौकी लाया गया, जहां पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कालू धारा 307 के मामले में हरदा जिले से फरार चल रहा है। उस पर पांच हजार का इनाम भी घोषित है। वह खालवा के जंगलों में फरारी काट रहा था। रहटगांव पुलिस को आरोपी के गिरफ्तारी की सूचना दी गई। इसके बाद अपराधी की हिस्ट्री खुली। जांच अधिकारी एसआई ओमप्रकाश सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपी कालू के खिलाफ 40 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसमें करीब 30 मामले लूट के शामिल हैं। हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य वारदातों में भी वह शामिल रहा है।

लूट मामले में आरोपी से की पूछताछ
आरोपी को खंडवा लाया गया। यहां नारायण नगर में बैंककर्मी के घर हुई लूट की वारदात के संबंध में कोतवाली लाया गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी कालू से वारदात को लेकर पूछताछ की। हालांकि उससे कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। यहां बता दें जून 2013 में कुख्यात अपराधी काली उर्फ सुदीप सोनी निवासी रहटगांव हत्या के मामले में रोशनी के जंगलों में फरारी काट रहा था। सूचना पर हरदा और खंडवा पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की। इसी दौरान एनकाउंटर में पुलिस ने काली को मार गिराया था। मारे गए अपराधी काली का गिरफ्तारी आरोपी कालू साथी है। पूर्व में दोनों साथ मिलकर अपराधों को अंजाम देते थे।