25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन अपराध करने वालों की कुंडली तैयार

पट्टा निरस्त करने के साथ होगी जिला बदर की कार्रवाई, संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथ गश्त करेगा वन अमला

2 min read
Google source verification
sunderwan_mangrove_forest.jpg

खंडवा. वन विभाग की गुड़ी रेंज की सीताबेड़ी बीट में वन अमले पर पथराव की घटना के बाद वन अपराध करने वालों की कुंडली तैयार कर ली गई है। कुछ दिनों पहले हुई टास्क फोर्स की बैठक में वन अपराध के मामलों पर विस्तृत चर्चा करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने अहम निर्णय लिए हैं। जिसके बाद अब वन अपराध में संलिप्त लोगों के पट्टा निरस्त करने के साथ उनके जिला बदर की कार्रवाई भी की जाएगी।
पट्टा लेकर कर रहे अपराध
वन विभाग की जांच में यह बात सामने आई है कि कुछ ऐसे पट्टाधारी हैं जो वन भूमि में रहकर अपराध कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिया है जो वन में अतिक्रमण या अन्य अपराध में संलिप्त हैं। इनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 81 व एफआरए एक्ट की धारा 5 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के लिए कुमठा क्षेत्र के दो व्यक्तियों के प्रकरण डीएफओ के पास भेज दिए गए हैं।
जिला बदर के लिए 10 सूचीबद्ध
कुमठा सर्कल, सीताबेड़ी बीट, भिलाई खेड़ा के 10 लोगों को चिन्हित कर लिया है। इनमें कुछ के प्रकरण जिला बदर के लि जिला दंडाधिकारी के यहां भेज रहे हैं। इसमें उन लोगों को शामिल किया है जिनके खिलाफ वन अपराध के साथ पुलिस थानों में एफआइआर भी दर्ज है और जो आदतन वन अपराधी हैं।
आर्थिक दंड का प्रावधान
वन अधिकारी बताते हैं कि वन में अपराध करने वाले कुछ लोग जन सामान्य की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध कोर्ट के माध्यम से कार्रवाई कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में कोर्ट नुकसान हुई संपत्ति की कई चरणों में आंकलन कर आरोपी को आर्थिक दंड देता है।
वर्जन...
टास्क फोर्स की बैठक में अहम निर्णय के बाद वन अपराध करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही जिला बदर की कार्रवाई कराएंगे।
- अनुराग तिवारी, एसडीओ