15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनकाउंटर पर लिखा- जहां की थी दरिंदगी, वहीं मिटा दी गंदगी, पुलिस को सैल्यूट, अब पोर्न और वेब सीरिज पर गुस्सा

हैदराबाद गैगरेंप के चारों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Dec 06, 2019

Hyderabad Rape Case Encounter news in hindi

Hyderabad Rape Case Encounter news in hindi

खंडवा. हैदराबाद गैगरेंप के चारों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। लोग जहां पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं तो वहीं अब पोर्न साइट को लेकर भी आंदोलन छेडऩे की तैयारी हो गई है।

यूजर्स सोशल मीडिया पर खूब लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि- जहां की थी दरिंदगी, वहीं पर मिटा दी गंदगी। अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब तक लोग गुस्से में थे, लेकिन सुबह से जब चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराए जाने की खबर सामने आई है तब से लोग इसे सच्चा इंसाफ मानते हुए इसका जश्न मनाने में जुटे हुए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस ने बहुत सही कार्रवाई की है। इस तरह के लोगों के साथ ऐसा ही सलूक होना चाहिए। हालांकि पोर्न साइट व वेब सीरिज के माध्यम से परोसी जा रही अश्लीलता को लेकर अब-भी गुस्सा बरकरार है और लोग इसे खुलकर जाहिर भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इन्होंने ऐसे दी प्रतिक्रिया
- आइडी रितेश सोनी ने लिखा- पुलिस ने अपना फर्ज निभाया, धन्यवाद। अब हमारी बारी, भारत में पोर्न साइट बंद हो, ऐसा ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम सब मिलकर करो जारी।
- इंद्रजीत सिंह कुकरेजा ने लिखा- अब यदि कोई पुलिस की जांच की मांग करता है तो मांग करने वाले को भी सजा देना चाहिए। मरने पर शोक की रिवायत है पर इस समय तो हैदराबाद पुलिस को बधाई देना चाहिए।
- खुशाल जैन ने कहा कि अगर पोर्न बंद हो भी जाए तो वेब सीरिज पर भी नकेल की जरूरत है, क्योंकि इन्होंने भी अश्लीलता फैला रखी है।
- एक यूजर ने ये भी लिखा कि ना तारीख, ना पेशी। फैसला ऑन द स्पॉट। सैल्यूट हैदराबाद पुलिस।
- गुरदीप सिंह दीप ने लिखा कि हैदराबाद एनकाउंट असली है तो 10 बार सलाम और नकली है तो 100 बार सलाम। हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद।
- संजय गोयल ने पोस्ट की- खट, खट, शूट, खटाक, फैसला ऑन द स्पॉट, अभिनंदन, अभिनंदन।
- अनिल बाहेती ने लिखा- जो किया, जैसे किया, अपराधियों को दंड मिला। ऐसे अपराध की सजा ऐसे ही मौत होना चाहिए। हैदराबाद कांड...। ऐसे केसों में जल्दी से जल्दी सजा मिले।

...और इस तरह की पोस्ट भी आई सामने
- विजय द्विवेदी लिखती हैं कि बहुत-बहुत बधाई हो। दुष्कर्मी व हत्यारों का एनकाउंटर हो गया। उन पुलिस वालों को 100 तोपों की सलामी।
- कौशल मेहरा लिखते हैं- पहली बार पुलिस प्रशासन को सैल्यूट। प्रणाम। हैदराबाद पुलिस।
- भूपेंद्र चौहान लिखते हैं- वी गोट जस्टिस। हैदराबाद।
- टीना शिवानी जायसवाल लिखती हैं- जहां की थी दरिंदगी, वहीं पर मिटा दी गंदगी। एनकाउंटर...। सैल्यूट हैदराबाद पुलिस।