16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्फ स्टडी पर फोकस कर शहर के अंकित, अंकिता, मधुर और गीतम बने सीए

रिजल्ट...आईसीएआई द्वारा घोषित किया गया सीए फाइनल, फाउंडेशन परीक्षा और सीपीटी परीक्षा का रिजल्ट।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Jul 21, 2018

rbse-class-8th-results-2018-date

ICAI CA Final, CPT Results 2018

खंडवा. इंस्टीट्यूट ऑफ चाटर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा शुक्रवार को सीए फाइनल, फाउंडेशन परीक्षा और सीपीटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया। शहर के लिए ये रिजल्ट खुशियां लाए हैं। यहां भी छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है। शहर के अंकित खत्री, अंकिता गुरबानी और गीतम जैन अब सीए बन गए हैं। इन्होंने अपने दोनों ग्रुप क्लीयर किए हैं। इन्होंने सेल्फ स्टडी पर फोकस किया और नतीजा ये रहा कि इन्हें सफलता मिली। रिजल्ट के संबंध में आईसीएआई की ओर से वेबसाइट पर 50 रैंक तक ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट जारी की गई है। बता दें कि इस साल मई और जून में चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा हुई थी। परीक्षार्थियों को इन परीक्षाओं के नतीजे इ-मेल और एसएमएस के जरिए भी मिलने की सुविधा की गई।

ये बने हैं सीए, इन्होंने एेसे की थी तैयारी
अंकित पिता अशोक खत्री - सेल्फ स्टडी पर फोकस किया। 10वीं तक की पढ़ाई सेंट पायस से की, 11वीं-12वीं केंद्रीय विद्यालय से। पदमनगर में रहते हैं। पापा बिजनेसमैन हैं, मां कंचन हाउस वाइफ हैं जबकि बहन रिचा खत्री डॉक्टर हैं।

अंकिता पिता अनूप गुरबानी - दोनों ग्रुप एक साथ क्लीयर किए। ये भी पदमनगर की निवासी हैं। सेल्फ स्टडी ही सफलता का राज है। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की। बहन प्रियंका टीसीएस मलेशिया में इंजीनियर है।

गीतम पिता देवेंद्र जैन- सेंट जोसेफ स्कूल की पढ़ी हुई छात्रा गीतम जैन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा उत्तीर्ण की। परिजन बहुत खुश हैं। इन्होंने भी खुद ही सीए की तैयारी की।

इन्होंने सीए का पड़ाव किया पार
पूर्णिमा पिता कडु रामदास सोनी
प्रतीक पिता अनिल जैन

सीए-सीपीटी में इन्होंने मारी बाजी
अवनि अग्रवाल- 116/200
श्वेता यादव- 100/200

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल, फाउंडेशन परीक्षा और सीपीटी में जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam. ICAI .org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। icaiexam.icai.org, icai.nic.in और caresults.icai.org अभ्यार्थी रिजल्ट के लिए इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं।
इसके बाद अभ्यार्थी को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा।
जिसके बाद आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

मधुर भी बने सीए
चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा के परिणाम में शहर के मधुर गुप्ता ने पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त की। उद्योगपति सुनील गुप्ता के पुत्र मधुर ने मुंबई में रहकर तैयारी की। वहीं के कॉलेज नरसी मूलजी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। मधुर ने सफलता का श्रेय परिजन के सपोर्ट को दिया। साथ ही कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए।