
खालवा। हंगामा कर रहे किसानों को समझाने केंद्र प्रभारी ने जोड़े हाथ।
खालवा. ब्लाॅक में मंगलवार को खराब मौसम और छाई बदली से सेवा सहकारी समिति खालवा के चना उपार्जन केंद्र पर चना की खरीदी बंद कर दी है। जिससे कतार में लगे किसान नाराज हो गए और उन्होंने उपार्जन केंद्र पर हंगामा शुरू कर दिया। किसानों ने खालवा-शेखपुरा मार्ग पर ट्रॉली अड़ाकर आवागमन बंद कर दिया और चना तुलाई शुरू करने की मांग पर अड़ गए। ***** होने से मंडी के दोनों ओर सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही खालवा थाना से पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा। किसानों को समझाकर रास्ता शुरू कराया। वहीं कुछ देर बाद खालवा तहसीलदार अतुलेश सिंह, खंडवा से कृषि उप संचालक भी मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे के बाद शाम 4 बजे चना खरीदी शुरू कराई गई।
खालवा व हरसूद ब्लॉक मंगलवार तड़के 4 बजे करीब एक से डेढ़ घंटे तेज बारिश हुई। सुबह से ही भी मौसम खराब रहा। कुछ-कुछ देर में हल्की-हल्की बूंदाबादी होती रही। उपार्जन केंद्र पर बारिश की संभावना से चना भीगने के डर से केंद्र प्रभारी गणेश राजवैध ने तुलाई बंद कर दी गई। केंद्र पर उपस्थित किसान राजेश देवड़ा व अन्य किसानों ने चना तौलने के लिए कहा। केंद्र प्रभारी राजवैद्य ने हाथ जोड़कर किसानों से कहा कि खरीदी करते समय बारिश आ गई तो चना भीग जाएगा। भीगा हुआ चना वेयरहाउस नहीं खरीदेगा। जिससे उसका नुकसान समिति को भुगतना पड़ेगा। किसान और केंद्र प्रभारी के बीच बहस होने लगी। किसानों ने दो दिन से अपनी बारी का इंतजार कर रहे। किसानों का गुस्सा उग्र हो गए और खालवा-शेखपुरा मार्ग पर ट्रॉली अड़ाकर चक्काचाम कर दिया। खालवा तहसीलदार अतुलेश सिंह, खंडवा से डीडीए कृषि आरएस गुप्ता, उपपंजीयक सहकारिता केएन पाटणकर ने मौके पर पहुंचकर किसानों को मौसम का हवाला देकर धैर्य रखने की समझाइश दी। किसानों दो दिन से कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करने की समस्या बताई। जिसके बाद अधिकारियों किसानों को तुलाई सुचारू करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने मंडी परिसर में स्थित गोडाउन का निरीक्षण करने के बाद शाम 4 बजे तुलाई प्रारंभ करवाई गई। भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष सुरजीत सिंह मिन्हास ने भी केंद्र पर उपस्थित किसानों को खराब मौसम का हवाला देकर समझाइश देते हुए धैर्य एवं शांति बनाए रखने की अपील की।
चना बेचने लग रही रोजाना 70 से 80 ट्रॉलियों की कतार
उपार्जन केंद्र पर चना बेचने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे है। रोजाना 70 से 80 वाहनों की लंबी कतार लग रही। एक दिन पहले ही किसान उपार्जन केंद्र पर आकर नंबर लगा रहे। जिन्हें एक-दो दिन इंतजार करना पड़ रहा है। खालवा में चना खरीदी केंद्र के पंजीयन 1068 में से 757 किसान चना की उपज बेच चुके है।
Published on:
03 Jun 2020 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
