8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस आइलैंड में शुरू हुआ वाटर फेस्ट, एडवेंचर का पूरा इंतजाम

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित देश का सबसे बड़ा जलाशय इंदिरा सागर के अथाह जल संग्रह के किनारे स्थित एक आइलैंड जिसका नाम हनुवंतिया है।

4 min read
Google source verification

image

Rajiv Jain

Dec 31, 2016

Jalmahotasav in Hanumantiya khandwa

Jalmahotasav in Hanumantiya khandwa

खंडवा. मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित देश का सबसे बड़ा जलाशय इंदिरा सागर के अथाह जल संग्रह के किनारे स्थित एक आइलैंड जिसका नाम हनुवंतिया है। हनुवंतिया गांव के नाम पर बना यह टापू आज पर्यटन का केन्द्र वन गया है।

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से यहां करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों की सुविधा के लिए लक्जरी हट्स, रेस्टोरेंट, हाउस बोट, पार्क, कांफ्रेंस हॉल, बच्चों के लिए प्ले स्टेशन, बोटिंग के लिए विभिन्न तरह के मोटर बोट, क्रूज आदि की व्यवस्था की गई है।

यही नहीं करीब 90 स्क्वायर किमी में फैले नर्मदा के इस जलाशय में करीब छोटे-बड़े 95 टापू हैं। इन टापुओं पर ईको टूरिज्म के अनुसार डेवलेपमेंट किया जा रहा है। जहां बर्ड वाचिंग से लेकर, एनिमल ट्रैकिंग आदि किया जा सकता है।

Hanumantiya Island

15 से शुरू हुआ जलमहोत्सव
15 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक हनुवंतिया में जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लैंड एक्टीविटीज, एयर एक्टीविटीज और वाटर एक्टीविटीज मिलाकर 20 तरह के गेम्स उपलब्ध कराए गए हैं। महोत्सव के दौरान वहां पर्यटकों को रूकने के लिए टेंट सिटी में 125 स्विस कॉटेज बनाया गया है। पर्यटकों को लुभाने के लिए हर तरह के इंतजाम किए गए हैं। यही नहीं शाम के समय वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

आलू पराठा, चाइनीज और बेकरी भी रहेंगे उपलब्ध
आमजन के लिए फूड जोन में 200 से अधिक तरह के हैं व्यजंन कंपनी की ओर से उपलब्ध कराई गई हैं। जो सामान्य बाजार की दर पर ही मिलेंगे। इसमें देशी आइटम जैसे आलू पराठा, गोभी पराठा, मूली पराठा के अलावा, स्नैक्स, चाइनीज, बेकरी और 20 तरह की आइसक्रीम भी मिलेंगे। वहीं वीआईपी और वीवीआईपी के लिए रेंस्टोंरेट और फूड प्लाजा भी बनाया गया है।

what is Hanumantiya

ये स्पोर्ट्स एक्टीविटीज
जल महोत्सव के दौरान करीब 20 तरह के खेल होंगे। वाटर स्पोर्ट्स, आइलैंड कैम्पिंग, एडवेंचर एक्टीविटीज, हॉट एयर बैलून, पैरा सेलिंग, पेरा मोटर्स, स्टार गेजिंग, वाटर स्कीइंग, जेट स्कीइंग, वाटर जॉर्बिंग, ब्रिज आर्टिफि शियल क्लाइम्बिंग, पतंगबाजी, तीरंदाजी, नौका विहार सहित अन्य गतिविधियां शामिल हैं।


how to reach Hanumantiya

ऐसे पहुंचे हनुवंतिया: बस से हनुंवंतिया जाना है तो...
इंदौर से हनुवंतिया पहुंचने के लिए बस और रेल दोनों सुविधाएं उपलब्ध हैं। इंदौर से सरवटे बस स्टैंड से खंडवा के लिए हर आधे घंटे में बस उपलब्ध है, जो करीब साढ़े तीन घंटे से लेकर चार घंटे में पहुंचती हैं। वहीं एसी बस गीता भवन बस स्टैंड से सुबह 8 बजे, 11 बजे, 1.30, 3.30 बजे बस है।

खंडवा से सीधे हनुवंतिया के लिए सुबह 7.30 बजे और दोपहर एक बजे बस है। बाकि समय में खंडवा से मूंदी के लिए हर आधा घंटे में बस चलती है। मूंदी से हनुवंतिया करीब 12 किमी है। यहां से आप मैजिक पकड़कर भी जल महोत्सव तक पहुंच सकते हैं।


ट्रेन से पहुंचने का रास्ता
यदि आप ट्रेन से आना चाहते हैं तो महू-खंडवा मीटरगेज पैंसेजर से भी खंडवा पहुंच सकते हैं। इंदौर से खंडवा के लिए पैंसेजर प्रतिदिन रात 1.30 बजे, 10.20 बजे, 16.20 बजे, 20.30 बजे चलती है। खंडवा पहुंचकर आप बस से हनुवंतिया पहुंच सकते हैं। वहीं भोपाल से टे्रन से खंडवा या इंदौर आकर भी आप हनुंवंतिया पहुंच सकते हैं।



निजी वाहन
अगर आप खुद वाहन से आना चाहते हैं तो भोपाल से इंदौर होते हुए सनावद आए सनावद से नर्मदा नगर जाने वाले मार्ग से होते हुए मूंदी और फिर हनुवंतिया पहुंचा जा सकता है। सनावद से इसकी दूरी 75 किमी है। जबकि भोपाल से हरदा खंडवा होते हुए भी हनुवंतिया आप जा सकते हैं। खंडवा से हनुवंतिया की दूरी 55 किमी है। वही महाराष्ट्र से आना हो तो इंदौर इच्छापुर हाइवे से बुरहानपुर होते हुए सनावद और वहां से हनुवंतिया जा सकते हैं। या फिर हाइवे से छैगांवमाखन होते हुए खंडवा और उसके बाद फिर हनुवंतिया जा सकते हैं।


Hanumantiya Island tent city

ये रहेगा मुख्य आकर्षण:
मध्यप्रदेश का गोवा हजा जाने वाला हनुवंतिया टापू उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर है, जो गोवा और अन्य जगहों पर जाने में सक्षम नहीं हैं या फिर उनके पास उतना समय नहीं हैं। यहा भी बोटिंग से लेकर हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। केरल की तर्ज पर हाउस बोट का निर्माण कराया गया है।

इससे वहां केरल का भी आनन्द लिया जा सकता है। वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स हैं जहां वाटर एक्टीविटीज का आनन्द लिया जा सकता हैं। वहीं घूमने के लिए टापू और जंगल भी हैं। जहां आप जंगली जानवरों को भी देख सकते हैं।


ये नहीं मिलेगा:
अब तक हनुवंतिया में एमपी टूरिज्म के अलावा कोई भी होटल या रेंस्टोरेंट नहीं है। इसलिए वहां आम समय में आने के पर उनके रेस्टोरेंट में खाना पड़ता है, जो आम आदमी के लिए महंगा हैं। यही नहीं वहां पहुचने के लिए भी अभी कोई उचित साधन नहीं है। इसलिए आपको अपने वाहन से ही जाना पड़ेगा।

एक हट बुक कराने में जहां आपको 5 से 7 हजार रुपए में एक नाइट रुकने की व्यवस्था मिलेगी, वहीं गोवा जैसी जगह में भी इतने में आप आराम से रहने, खाने और घूमने में खर्च कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image