28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन-गण-मन यात्रा : दलों से ज्यादा मतदाता महत्त्वपूर्ण, युवा करें मुद्दों पर फोकस – गुलाब कोठारी

-261 किमी का सफर कर जन-गण-मन यात्रा पहुंची खंडवा-मतदाताओं से चर्चा में बोले प्रधान संपादक गुलाब कोठारी

3 min read
Google source verification
photo_2023-09-21_07-59-53.jpg

#JanGanManYatra

खंडवा। हमारे लिए राजनीतिक दल नहीं मतदाता ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। राजनीति में युवाओं को आगे आना चाहिए। पर लगातार चर्चाओं के बाद यह चिंता दिख रही है कि युवा भी सभी मुद्दों को जातिगत आधार पर देख रहा है, जबकि उनकी प्राथमिकता भविष्य के मुद्दों पर फोकस करने की होनी चाहिए। चुनाव से पहले जनता की नब्ज टटोलने जन-गण-मन यात्रा पर निकले पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने बुधवार को यह बात कही।

यात्रा दूसरे दिन खरगोन से बड़वानी, भीकनगांव के रास्ते 261 किमी का सफर तय कर खंडवा जिला मुख्यालय पहुंची। देर रात हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की जन्मभूमि खंडवा में प्रबुद्धजनों और राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यात्रा का दिल खोलकर का स्वागत किया। कोठारी 12 सितंबर से राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की यात्रा पर निकले हैं।

बड़वानी में कलेक्टर ने बताए जिले के मुद्दे

बड़वानी कलेक्टर राहुल फटिंग ने पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी से मुलाकात कर सामयिक मुद्दों से अवगत कराया। पत्रिका के उठाए मुद्दों की प्रशंसा की।

संगठित नहीं होंगे तो कोई आवाज नहीं सुनेगा

भीकनगांव के प्रबुद्ध लोगों ने उद्योग नहीं होने, कृषि कार्य को मजदूर नहीं मिलने और मजदूरों के पलायन की समस्या उठाई। कोठारी ने कहा कि जब तक संगठित नहीं होंगे सरकार आवाज नहीं सुनेगी।

समस्याओं से अवगत कराया

गुलाब कोठारी जी को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। अतिवर्षा से किसानों की फसलें चौपट हो गई। सरकार ने चार बांधों का पानी छोड़ दिया, लेकिन सरदार सरोवर बांध से पानी नहीं छोड़ा। ऐसे में इलाके में तबाही हो गई।
- बाला बच्चन, विधायक राजपुर

सरकार दे रही ध्यान

कोठारीजी से कई मुद्दों पर चर्चा हुई। अतिवर्षा से ऐसी आपदा रोज-रोज नहीं आती है। सरकार पीडि़तों और समस्या पर बराबर ध्यान दे रही है।
-प्रेम सिंह पटेल, कैबिनेट मंत्री

दूसरा दिन, छह पड़ाव

पहला पड़ाव: खरगोन जिले की भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के सेगांव में लोगों और जनप्रतिनिधियों ने ढोल-नगाड़े से स्वागत किया।

दूसरा पड़ाव: बड़वानी जिले में प्रवेश। राजपुर कांग्रेस विधायक बाला बच्चन से चर्चा। आदिवासी व किसान जैसे मुद्दों पर संवाद हुआ।

तीसरा पड़ाव: बड़वानी सर्किट हाउस में किसान, महिला, युवा, जयस, कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने वन-टू-वन संवाद कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

चौथा पड़ाव: यात्रा खंडवा रवाना हुई। अंजड़ में जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों से मुलाकात।

पांचवां पड़ाव: भीकनगांव में नपा अध्यक्ष अमित जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सरदार सिंह रावत और सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया।

छठा पड़ाव: खंडवा में प्रबुद्धजनों मुलाकात। विधायक देवेंद्र वर्मा, पूर्व महापौर सुभाष कोठारी और कांग्रेस नेता कुंदन मालवीय, साहित्यकार प्रतापराव कदम और आलोक सेठी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा।

आज यहां रहेगी यात्रा

खंडवा से ओंकारेश्वर, बड़वाह, सिमरोल और महू होते हुए यात्रा इंदौर पहुंचेगी।

Story Loader