धर्म-आराधना के साथ ही आत्मोद्धार के लिए भारतीय संस्कृति में श्रेष्ठ माने गए चतुर्मास का आगाज 9 जुलाई से होगा। इसके पूर्व मंगलवार को देवशयनी एकादशी के साथ ही 4 माह के लिए सृष्टि का संचालन आदिदेव महादेव संभालेंगे। देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु 4 माह के लिए क्षीरसागर में विश्राम करेंगे। देवशयनी एकादशी जिन योग-संयोग में आ रही है वह किसान वर्ग के लिए तो लाभदायक है, लेकिन श्रमिक वर्ग सत्ता की नीतियों से असंतुष्ट रहेगा। इन चार माह में देश में बड़े मजदूर आंदोलन का भी आगाज हो सकता है। व्यापारियों के लिए भी यह 4 माह चिंताजनक रहेंगे वहीं देश के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में महामारी का प्रकोप हो सकता है।