20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र के इस स्टेशन में अब रूकेगी कामायनी और काशी एक्सप्रेस

कामायनी और काशी का बुरहानपुर स्टापेज शुरू सांसद ने दिखाई हरी झंडी, सांसद कामायनी एक्सप्रेस में खंडवा से सवार होकर नेपानगर रेलवे स्टेशन पहुँचे

less than 1 minute read
Google source verification
Night kamayani arrived in the morning

Night kamayani arrived in the morning

खंडवा. कोरोना महामारी फैलने से रेलवे ने देशभर में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। जिसके बाद से विभिन्न चरणों में ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। शनिवार को 2 वर्षो से बंद नेपानगर पर ट्रेनों ठहराव के पुन: बहाली पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कामायनी और काशी एक्सप्रेस के ठहराव के समय मौजूद रहकर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कोरोना काल में रेलवे ने नया टाइम टेबल बनाया जिसको जुलाई 21 से लागू किया। रेलवे बोर्ड की नई नीति नियमों के अंतर्गत कई ट्रेनों की गति बढ़ाई गई। ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए तथा ऐसे रेलवे स्टेशन जहाँ से रेलवे को आरक्षित श्रेणी से टिकटों की बिक्री में रेलवे के मापदंडों के अनुरूप राजस्व की पर्याप्त प्राप्ति नहीं हो रही थी। वहां ट्रेनों के ठहराव बंद कर दिए हैं। नेपानगर रेलवे स्टेशन पर भी कई ट्रेनों के ठहराव इस ज़ीरो बेस टाइम टेबल नीति अंतर्गत बंद किए गए थे। उसके बाद क्षेत्रवासियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक सुमित्रा कास्डेकर नेपानगर का प्रतिनिधि मंडल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी नई दिल्ली में मुलाकात कर नेपानगर पर ट्रेनों के ठहराव पुन: बहाल करने पुरजोर तरीके से मांग की। उसके बाद पठानकोट और कुशीनगर एक्सप्रेस का ठहराव प्रारंभ किया गया। क्षेत्रवासियों के मांग पूरी होने पर शनिवार को दोपहर 12.40 बजे कामायनी एक्सप्रेस से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल खंडवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर नेपानगर रेलवे स्टेशन पर पहुँचे। यहाँ कामायनी एक्सप्रेस और काशी एक्सप्रेस के 5 मिनट ठहराव पश्चात सांसद पाटिल ने हरी झंडी दिखाकर दोनों ट्रेनों को रवाना किया। कामायनी एक्सप्रेस के नेपानगर पहुंचने पर बड़ी संख्या में मौजूद यात्रियों ने सांसद और विधायक का जोरदार स्वागत किया।