25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा के मौसम में इतना बड़ा बदलाव, जानिए क्यों…?

एक साल में तापमान में आया आठ डिग्री का अंतर

2 min read
Google source verification

image

Editorial Khandwa

Apr 23, 2016

garmi

garmi

खंडवा.
मौसम में बड़ा बदलाव आया
है। एक साल में ही इसके दो रूप देखने को मिल रहे हैं। बीते साल अप्रैल के
दूसरे पखवाड़े की शुरूआत 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ हुई थी,
जबकि इस साल पारा 40 डिसे से नीचे आया ही नहीं है। आठ डिग्री सेल्सियस का
ये अंतर लोगों को लू के थपेड़े सहने को मजबूर कर रहा है। बता दें कि मौसम
विभाग के अनुसार, पारा 40 डिग्री से ऊपर आते ही लू चलने लग जाती है।

जानिए, गर्मी का किस पर क्या प्रभाव

जन
जीवन:
पीने के पानी से लेकर खुद को सन स्ट्रोक से बचाने के जतन करना पड़ रहे हैं। स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव।

बाजार:
मौसम के अनुकूल कपड़ों के साथ कूलर, एसी, पंखों की डिमांड बढ़ी। फ्रिज व मटके भी खूब खरीदे जा रहे हैं।

खेती-किसानी:
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि जितनी ज्यादा गर्मी होगी, बारिश उतनी अच्छी होगी, फसल भी।

तापमान पर एक नजर...

इस साल ये हाल...

तारीख अधिकतम न्यूनतम

22अप्रैल 40.1 23.4

21अप्रैल 40.5 24.4

20अप्रैल 40.5 25.4

19अप्रैल 41.5 24.0

18अप्रैल 40.5 24.0

17अप्रैल 40.1 23.0

16अप्रैल 41.5 22.4

15अप्रैल 40.5 22.5

बीते साल ये पखवाड़ा...

तारीख अधिकतम न्यूनतम

22अप्रैल 41.1 25.4

21अप्रैल 41.5 24.4

20अप्रैल 41.1 24.4

19अप्रैल 40.1 23.0

18अप्रैल 39.1 21.0

17अप्रैल 37.1 20.1

16अप्रैल 35.1 13.4

15अप्रैल 32.5 17.4

(स्रोत: मौसम विभाग)

जानिए, इतनी गर्मी आखिर क्यों...?

अल नीनो का प्रभाव...?

- मौसम विभाग की मानें तो ज्यादा गर्मी की वजह अल नीनो प्रभाव है।

- प्रशांत महासागर में पिछले साल पैदा हुए अल नीनो का प्रभाव अभी बना हुआ है।

- अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक तापमान रहने की ज्यादा आशंका है।

इस सप्ताह और आगे क्या...?

- मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक रहने के आसार हैं।

- अगले हफ्ते भी इसी तरह का मौसम बने रहने की बात से लोगों की मुश्किलें अभी से बढ़ गई हैं।

संबंधित खबरें

- इस बार मौसम विभाग ने खासतौर पर भविष्यवाणी कर दी है कि इस साल गर्मी और ज्यादा रहेगी।