मौसम में बड़ा बदलाव आया
है। एक साल में ही इसके दो रूप देखने को मिल रहे हैं। बीते साल अप्रैल के
दूसरे पखवाड़े की शुरूआत 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ हुई थी,
जबकि इस साल पारा 40 डिसे से नीचे आया ही नहीं है। आठ डिग्री सेल्सियस का
ये अंतर लोगों को लू के थपेड़े सहने को मजबूर कर रहा है। बता दें कि मौसम
विभाग के अनुसार, पारा 40 डिग्री से ऊपर आते ही लू चलने लग जाती है।