बुधवार की सुबह इटारसी से आने व जाने वाली लगभग 12 गाडिय़ों के रूट बदल दिए गए हैं। दिल्ली से आने वाली गाडिय़ों के रूट भोपाल से व मुंबई की तरफ से आने वाली गाडिय़ों के रूट जलगांव व भुसावल की तरफ से डायवर्ट कर दिए गए हैं। स्टेशन प्रबंधक रामेश चंद्रा का कहना है कि शाम 4 बजे तक व्यव्स्थाएं सही हो जाएंगी। इसके बाद ही खंडवा से गाडिय़ां गुजरना शुरू हो पाएंगी। अभी रेलवे ने मेनुअल व्यवस्था कर गाडिय़ों के रूट बदल दिए हैं, जो खंडवा होकर नहीं जा रही हैं।