25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटारसी रेलवे कंट्रोल रूम हादसा, खंडवा से नहीं गुजरीं ट्रेनें

ट्रेने सुबह 8 बजे के बाद से खंडवा स्टेशन से नहीं गुजरी। जिसके कारण 10 हजार से ज्यादा यात्रियों को असुविधा हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abha Sen

Jun 17, 2015

tragdy

tragdy

खंडवा। इटारसी से आने वाली ट्रेने सुबह 8 बजे के बाद से खंडवा स्टेशन से नहीं गुजरी। जिसके कारण इन ट्रेनों में सफर करने वाले लगभग 10 हजार से ज्यादा यात्रियों को असुविधा हुई। कई यात्रियों ने तो अपने जनरल व रिजर्वेशन टिकिट कैंसिल कराए व बसों से यात्रा की।

जानकारी के अनुसार इटारसी स्टेशन पर रेलवे सेन्ट्रल केबिन के आरआरआई में भयंकर आग लग जाने के कारण सिग्नल व अन्य व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई हैं। ऐसे में ट्रेनों को आने जाने के लिए सिंगल के रुप में हरी झंड़ी दिखाकर संचालन किया गया।

बुधवार की सुबह इटारसी से आने व जाने वाली लगभग 12 गाडिय़ों के रूट बदल दिए गए हैं। दिल्ली से आने वाली गाडिय़ों के रूट भोपाल से व मुंबई की तरफ से आने वाली गाडिय़ों के रूट जलगांव व भुसावल की तरफ से डायवर्ट कर दिए गए हैं। स्टेशन प्रबंधक रामेश चंद्रा का कहना है कि शाम 4 बजे तक व्यव्स्थाएं सही हो जाएंगी। इसके बाद ही खंडवा से गाडिय़ां गुजरना शुरू हो पाएंगी। अभी रेलवे ने मेनुअल व्यवस्था कर गाडिय़ों के रूट बदल दिए हैं, जो खंडवा होकर नहीं जा रही हैं।