16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश से खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पांच घंटे से बाधित

13 जुलाई 2017 को 12:00 बजे से अगले 24 घंटों के लिये भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। 14 जुलाई 2017 को सुबह 8:30 बजे तक खरगौन, खण्डवा में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। 

2 min read
Google source verification

image

Rajiv Jain

Jul 13, 2017

Khandwa-Baroda highway blocked by rain for five ho

Khandwa-Baroda highway blocked by rain for five hours

खंडवा. लंबी खेंच के बाद अंचल में बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं, वहीं नदी में पानी भरने से खंडवा बडौदा राजमार्ग पिछले पांच घंटे से बाधित है। निमाड़ के चारों जिलों में एक साथ मानसून सक्रिय होना किसानों के लिए राहत की खबर लेकर आई है। बारिश के बाद किसानों की मुरझाए चेहरे खिल गए। बुधवार रात 10.30 बजे शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर गुरुवार सुबह तक चला इसके बाद सावन की रिमझिम सुबह भी जारी रही। झमाझम बारिश से शहर की सड़कें तरबतर हो गईं। कई जगह पानी भी भर गया।

मौसम केन्द्र भोपाल ने 13 जुलाई 2017 को 12:00 बजे से अगले 24 घंटों के लिये भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। 14 जुलाई 2017 को सुबह 8:30 बजे तक प्रदेश के खरगौन, खण्डवा, सीहोर, होशंगाबाद, हरदा, राजगढ़ जिले तथा उज्जैन संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। वर्षामान 115.6 मिलीमीटर या उससे अधिक भी हो सकता है।



खरगोन में राजमार्ग अवरुद्ध
खरगोन जिले के ऊन में रात भर हुई तेज बारिश से नदी नाले उफ ान पर आ गए। खंडवा बड़ौदा स्टेट हाइवे स्थित बंधानी नदी पुरा 5 घन्टे राजमार्ग अवरुद्ध रहा। इस दौरान वाहनों की कतार लग गई। इधर खरगोन जिले में ऊन थाने के लोनारा ग्राम में विद्युत मोटर निकालने के दौरान करंट से किसान रफ ीक खान(45) की मौत हो गई। लगातार बारिश से खरगोन की कुन्दा नदी में उफ ान आ गया। इसे देखने के लिये लोगों को भीड़ लग गई।



Wreather Report burhanpur
बुरहानपुर में पेड़ बिजली के तार पर गिरा
बुरहानपुर शहर में पेड़ की टहनी बिजली के तार पर गिर गई। इइसे तार टूटकर सड़क पर गिर गया। यहां से गुजर रहे एक बाइक चालक और ऑटो के पास ही तार गिरे। घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। तार गिरने के बाद सड़क के दोनों और यातायात रोक दिया गया है।

ये भी पढ़ें

image