5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

khandwa by-election: मतगणना के दूसरे दौर में बीजेपी आगे

लोकसभा उपचुनाव

less than 1 minute read
Google source verification
by-election

by-election

खंडवा. खंडवा लोकसभा उपचुनाव की मतगणना के सेकंड राउंड में आठ विधानसभाओं में से 7 में भाजपा और एक में कांग्रेस आगे चल रही है। अभी कुल 5239 वोट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। खंडवा लोकसभा उपचुनाव मतगणना के आठ विधानसभा के सेकंड रांउड के परिणाम इस प्रकार हैं। खंडवा 700 से भाजपा आगे, मांधाता 917 से भाजपा आगे, पंधाना 1932 मतों से कांग्रेस आगे, बड़वाह 3437 भाजपा आग, बागली 1646, बुराहनपुर 2300 भाजपा आगे, नेपानगर 540 से भाजपा आगे, भीकनगांव 570 मतों से भाजपा आगे कुल 5239 से भाजपा आगे चल रही है।

खंडवा उपचुनाव को लेकर खरगोन पीजी कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सुबह 8 बजे आरंभ हुई। मतगणना स्थल पर सारी तैयारियों पूर्ण कर ली गई थीं। कलेक्टर, एसपी सहित आला अधिकारी भी पहुंच गए है। चुनाव में बड़वाह और भीकनगांव विधानसभा के मतों की गणना होगी। भीकनगांव के 25 और बड़वाह के 24 राउंड में गिनती होगी, जिसके साथ ही परिणाम सबके सामने आएंगे। मतगणना के लिए 114 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। खंडवा में भी जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली थीं। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल लगाए हैं। हर टेबल पर गणना सुपरवाइजर के साथ तीन-तीन गणना कर्मचारी मौजूद रहे। इसी तरह बुरहानपुर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई।