खंडवा. मोबाइल एप के बाद अब संकट की घड़ी में हाथ घड़ी भी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) के सहारे अपनों तक सूचना पहुंचाएगी। युवतियों और महिलाओं के लिए तैयार की गई इस घड़ी में एक बटन दबाते ही इसमें फीड किए गए 10 मोबाइल नंबर तक मैसेज पहुंच जाएगा। एक ब्रांडेड कंपनी ने ये घड़ी लांच की है और शहर में भी उपलब्ध है।