28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संकट की घड़ी में अपनों तक सूचना पहुंचाएगी ये घड़ी

अब घड़ी में भी जीपीएस...एप्लीकेशन डाउनलोड कर 10 मोबाइल नंबर किए जा सकेंगे सेव, युवतियों और महिलाओं के लिए तैयार की गई है, बटन दबाते ही पहुंचेगा मैसेज

2 min read
Google source verification

image

Rajiv Jain

Dec 23, 2016

khandwa chose sonata act watch for girl safety

khandwa chose sonata act watch for girl safety

खंडवा. मोबाइल एप के बाद अब संकट की घड़ी में हाथ घड़ी भी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) के सहारे अपनों तक सूचना पहुंचाएगी। युवतियों और महिलाओं के लिए तैयार की गई इस घड़ी में एक बटन दबाते ही इसमें फीड किए गए 10 मोबाइल नंबर तक मैसेज पहुंच जाएगा। एक ब्रांडेड कंपनी ने ये घड़ी लांच की है और शहर में भी उपलब्ध है।
ये है घड़ी की खासियत
  • - ये घड़ी जीपीएस से कनेक्ट रहेगी
  • - विशेष फीचर की एक एप्लीकेशन डाउनलोड होगी
  • - 10 मोबाइल नंबर इसमें सेव किए जा सकेंगे
  • - पुलिस का नंबर भी इसमें सेव कर सकते हैं


संकट की घड़ी में आएगी काम
  • - मुश्किल परिस्थितियों में फंसने पर घड़ी का बटन 2 बार दबाते ही जाएगा मैसेज
  • - 10 मोबाइल नंबर पर लोकेशन भी पहुंचेगी, जिससे मदद मिल जाएगी
  • - महिला सुरक्षा के लिहाज से इस घड़ी को बेहतर विकल्प माना जा रहा है
शहर में पहली बार
जीपीएस से लैस ये ब्रांडेड कंपनी की इस घड़ी की कीमत 2749 से 2999 रुपए है। गुरुवार को ये घड़ी शहर के मार्केट में पहली बार ही आई है। घड़ी दुकान के संचालक भूपेंद्रसिंह कुकरेजा ने बताया कि लोगों को जानकारी मिलने पर वो रिस्पांस भी दिखा रहे हैं।

khandwa chose sonata act watch for girl safety
जीपीएस सिस्टम व विशेष फीचर एप्लीकेशन की सुविधा वाली ये घड़ी बहुत अच्छी है। इससे युवतियों व महिलाओं को एक संबल मिलेगा।
परी गंगराड़े, स्टूडेंट


ये भी पढ़ें

image