
Khandwa Medical College
खंडवा. जिला अस्पताल को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मापदंडों पर खरा उतरना होगा तभी मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल पाएगी। मेडिकल कॉलेज का निर्माण अंतिम चरण में है और इस सत्र से यहां कॉलेज आरंभ करने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयास जारी है। एमसीआई टीम की खास नजर जिला अस्पताल पर भी है। रविवार को मेडिकल कॉलेज डीन और स्टाफ ने खंडवा पहुंचकर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा। रविवार सुबह ११.३० बजे मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दादू और मेडिकल कॉलेज के अन्य डॉक्टर्स अस्पताल पहुंचे। यहांं डॉक्टर्स से करीब दो घंटे तक चर्चा की और सोमवार से व्यवस्थाओं पर ध्यान देने को कहा। सोमवार से ये डॉक्टर्स जिला अस्पताल में भी सेवा देंगे। नए भवन में बनने वाला ऑपरेशन थिएटर एम्स लेवल का होगा।
कॉलेज में 1200 का स्टाफ होगा
मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. दादू ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में करीब १२०० का स्टाफ रहेगा। प्रथम वर्ष के बैच को आरंभ करने के लिए टीचिंग स्टाफ की भर्ती शुरू हो गई है। इसमें ८ प्रोफेसर्स, ८ एसोसिएट्स, २४ असिस्टेंट, १६ डिमास्ट्रेटर की भर्ती हो चुकी है। ये सभी जल्द ही ज्वाइन करेंगे। 24 सीनियर रेसिडेंस और 43 जूनियर रेसिडेंस की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फस्र्ट ईयर बैच के लिए टीचिंग स्टाफ की भर्ती, डॉक्टर्स पहुंचे खंडवा
अस्पताल से होगा एमओयू साइन
डीन ने बताया कि पांच साल तक जिला अस्पताल ही मेडिकल कॉलेज का क्लीनिकल पाइंट रहेगा। इसके लिए जिला अस्पताल से एमओयू साइन किया जाएगा। जिला अस्पताल स्वास्थ्य सेवा में आता है और मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य शिक्षा में इसलिए सरकार द्वारा दोनों विभागों को एक साथ काम करने के लिए एमओयू साइन कराना जरूरी है। जिला अस्पताल के नए भवन के निर्माण पूरा होने तक पुराने अस्पताल में ही सारी व्यवस्थाएं सुचारू की जा रही है। नए भवन में बनने वाला ऑपरेशन थिएटर एम्स लेवल का होगा।
Published on:
09 Apr 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
