23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस भी विरोध में, कल ये दिग्गज नेता बैठेंगे धरने पर

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और अरुण यादव होंगे शामिल

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rahul Singh

Jul 03, 2018

Khandwa new bus stand

Khandwa new bus stand

खंडवा. नए और पुराने बस स्टैंड पर बसों का संचालन शुरू भले ही हो गया है, लेकिन विरोध अब भी जारी है। नए के साथ पुराने बस स्टैंड पर बसों की मांग को लेकर बैठे चालक-परिचालक संघ के समर्थन में अब कांग्रेस नेता आ गए हैं। 4 जुलाई को खंडवा आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और अरुण यादव बस स्टैंड पर धरना देंगे। वहीं नए बस स्टैंड पर कमियों को लेकर पत्रिका द्वारा समाचार के माध्यम से सुझाव रखे गए थे। जिसके बाद यहां कुछ सुझावों पर नगर निगम ने अमल भी किया है।
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लव जोशी और पार्षद इकबाल कुरैशी ने बताया भाजपा नेताओं द्वारा जिला प्रशासन पर दबाव बनाकर सख्ती से बसों का संचालन नए बस स्टैंड से कराकर लोकतंत्र का अपमान किया जा रहा है। इसके विरोध में चार जुलाई सुबह 10 बजे दिग्विजय सिंह और अध्यक्ष अरुण यादव के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा। धरना आंदोलन के लिए राजकुमार कैथवास को संयोजक, लव जोशी, सै.असलम को सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। पुराने बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन कर रहे चालक, परिचालक संघ के समर्थन में सिंगोट की सरपंच संतोष बाई और ग्रामीणों ने ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।


दो बार शुरू होकर बंद हो चुका संचालन
नए बस स्टैंड पर धरना दे रहीं पार्षद शारदा आव्हाड़ ने बताया कि प्रभारी मंत्री के आदेश के बाद भी बस स्टैंड पर दो बार बसों का संचालन शुरू होकर बंद हो चुका है। इसलिए उनका धरना प्रदर्शन जारी है, ताकि यहां पूरी तरह से बसों का संचालन सूचारू रूप से हो। यदि धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया तो यहां दोबारा ऐसी स्थिति बन जाएगी। हम प्रशासन से यहां पूरी तरह सुरक्षा और सूचारू बस संचालन की मांग कर रहें हैं, जबकि कुछ लोगों द्वारा क्षेत्र को बदनाम कर यहां से बस स्टैंड बंद कराना चाहते हैं।


कंट्रोल रूम से रखेंगे नए बस स्टैंड पर नजर
सोमवार को यहां पुराने सीसीटीवी कैमरे निकाल कर नए एचडी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इन सीसीटीवी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। जिससे 24 घंटे नए बस स्टैंड पर पुलिस की नजर रहेगी। यहां बसों के आवागमन में बाधक बन रहे विद्युत तारों को भी ऊंचा किया गया। बायपास रोड पर बना डिवाइडर अब तक नहीं हटाया गया है। जिसके कारण बसों को वनवे रूट से ही जाना पड़ रहा है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने नए बस स्टैंड पर व्यवस्थाओं को लेकर निगम को निर्देशित किया है।


पत्रिका के इन सुझावों पर अमल
पत्रिका द्वारा 20 जून को नए बस स्टैंड पर व्यवस्थाओं को लेकर कुछ सुझाव दिए गए थे। जिसमें नए-पुराने बस स्टैंड के बीच 10 रुपए सवारी में ऑटो चलाना, पुलिस की डॉयल 100 का पाइंट नए बस स्टैंड रखना, वैकल्पिक तौर पर चलित शौचालय रखना, प्याऊ का निर्माण कराना शामिल थे। इसमें से प्याऊ की व्यवस्था क्षेत्रवासियों ने कर दी है। निगम द्वारा यहां चलित शौचालय रख दिया गया है। डॉयल 100 का भी पाइंट नया बस स्टैंड किया गया है। ऑटो चालक नए स्टैंड से10 रुपए सवारी में ही ऑटो चला रहे है।