
khandwa Police arrested accused in murder
खंडवा. शासकीय कन्या स्कूल परिसर में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपित की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर बुरहानपुर के ग्राम तुकईथड़ में बीच बाजार घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में हत्या का कारण चंद रुपयों का लालच सामने आया है। एसपी नवनीत भसीन ने इसका खुलासा करते हुए कहा २५ अक्टूबर को मृतक रमेश पिता प्रेमसिंग बारेला (४५) निवासी महू फाटा झिरन्या (खरगोन) की डुल्हार फाटा स्थित कन्या स्कूल परिसर में हत्या की गई थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया था। घटनास्थल से मिले साक्ष्य और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने हत्या के आरोपित पुखराज पिता बस्करसिंह पारधी निवासी कुक्षी किल्लौद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित पुखराज ने हत्या का जुर्म कबूल लिया है। हालांकि शातिर आरोपित ने पुलिस को झूठी कहानियां सुनाकर भटकाने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की कहानी उगल दी। उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से सोमवार तक की रिमांड पर लिया है। इधर, आरोपित के खिलाफ पहले से पंधाना, हरसूद, कोतवाली, सनावद सहित अन्य थानों में प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अन्य मामलों की जानकारी जुटा रही है।
रुपए नहीं दिए तो गले पर दे मारा चाकू
पंधाना थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीया के मुताबिक आरोपित शराब पीने का आदी है। २४ अक्टूबर की रात वह अपने रिश्तेदार के साथ शराब दुकान में शराब पीने पहुंचा। यहां विवाद में उसने अपने रिश्तेदार पर ही चाकू तान दिया था। वहां से वापस अपने डेरे पर लौटते वक्त वह स्कूल परिसर में पहुंचा। जहां मृतक रमेश मिला। उसके पास रुपए होने की आशंका में विवाद करने लगा। रुपए नहीं देने पर आरोपित ने पहले पेट और फिर गले पर चाकू का वार कर रमेश की हत्या कर दी।
टैंपों से स्टेशन, ट्रेन से पहुंचा धार
आरोपित परिवार के साथ स्कूल के पास डेरे में रहता था। हत्या कर टैंपों में सामान भरकर परिवार के साथ खंडवा स्टेशन पहुंचा। यहां से ट्रेन में सवार होकर हरदा जिले के रहटगांव पहुंचा। जहां परिवार के सदस्यों को छोड़ दिया। वहीं खुद पुलिस के डर से भाग कर बुराहनपुर के खकनार थाना के ग्राम तुकईथड़ में छिप गया। इधर, मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पुलिस हरदा पहुंच गई। यहां परिवार के लोगों से पूछताछ की तो आरोपित का नाम सामने आया। साथ ही परिवार ने आरोपित को मोबाइल नंबर पुलिस को दिया। नंबर मिलते ही पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की। उसकी लोकेशन तुकईथड़ बाजार में मिल रही थी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुकईथड़ पहुंच बीच बाजार घेराबंदी कर आरोपित को दबोच लिया।
Published on:
05 Nov 2017 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
