
रेलवे मुसाफिरों को जल्द ही वाईफाई सुविधा
खंडवा. भुसावल मंडल के आदर्श रेलवे जंक्शन खंडवा पर रेलवे मुसाफिरों को जल्द ही वाईफाई सुविधा मुहैया करा दी जाएगी। अप्रैल माह से जंक्शन पर वाईफाई सेवा शुरू होने की संभावाना है। वाईफाई सुविधा शुरू करने से पहले रेलवे यूजर्स के मापदंड़ तय करना होंगे। ताकि इंटरनेट का गलत उपयोग न हो सके। शहर संवेदनशील होने के कारण वाईफाई सेवा शुरू करने से पहले सुरक्षा के लिहाज से सजगता बरतने की जरूरत है। ताकि भविष्य में रेलवे के फ्री वाईफाई के जरिए किसी प्रकार के विवादित मामलों से बचा जा सकें। उल्लेखनीय है कि जंक्शन को आधुनिक बनाने के लिए रेल बजट में रेलवे ने खंडवा जंक्शन को वाईफाई फ्री करने की घोषणा की थी। इधर, पिछले दिनों खंडवा पहुंचे मंडल के डीसीएम वीटी दाहट ने खंडवा जंक्शन पर अप्रैल माह से वाईफाई सेवा शुरू करने की बात कही थी। हालांकि घोषणा के बाद रेलवे के सुस्त रवैए के कारण अभी तक वाईफाई का काम प्रारंभ नहीं हो सका, फिलहाल रेलवे अधिकारी अब काम को जल्द शुरू करने की मूड में दिख रहे हैं। सुविधा शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा।
ऐसे कनेक्ट होगा वाईफाई नेट
रेलवे स्टेशन पर वाईफाई सुविधा लेने के लिए सबसे पहले यात्रियों को मोबाइल फोन की वाईफाई सेटिंग्स में जाकर रेलवायर नेटवर्क को सलेक्ट करना होगा। उसके बाद रेलवायर पर अपना ब्राउजर खोलना होगा। वाईफाई लॉगइन स्क्रीन पर अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा। उसके बाद एसएमएस से 4 अंक का ओटीपी कोड मिलेगा। जिसे लॉगइन स्क्रीन पर एंटर कर के ओके प्रेस करना होगा और आप वाईफाई सेवा से जुड़ जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि जंक्शन पर वाईफाई सेवा शुरू होने से पहले रेलवे अफसरों के साथ बैठक करेंगे। वाईफाई के यूज का दायरा और सुरक्षा को लेकर चर्चा करेंगे। रेलवे को सुरक्षा को लेकर सजग किया जाएगा। ताकि वाईफाई का मिस यूज न हो सके।
Published on:
06 Jan 2018 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
