29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये साल के साढ़े तीन मुहूर्त में से एक शुभ योग, ये खरीदे तो आएगी जीवन में खुशहाली

प्रदेश में जीएसटी के बाद बाजार की हालात खराब है। 18 सितंबर से शुरू हुआ सर्वार्थ सिद्धि योग 7 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें जमकर खरीदी के योग है।

2 min read
Google source verification
sarvartha siddhi

sarvartha siddhi

खंडवा.विजयादशमी को लेकर अभी से शहर का बाजार दमक उठा है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस बार 18 अक्टूबर तक 7 सर्वार्थ सिद्धि योग है। उनमें 18 दिन खरीदारी के लिए शुभ बताए गए हैं। ऐसे में पूरे 25 दिन कपड़ा, सराफ ा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक बाजार में चहल-पहल रहेगी। सभी सेक्टरों में त्योहारी सीजन के दौरान करोड़ों रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। कारोबारी मान रहे है कि सालभर में एक बार ऐसा सीजन आता है। इसलिए हमने तैयारी पूरी कर ली है। कपड़ा बाजार में भी उठाव शुरू हो गया है। दशहरा के खरीदी के लिए लोग पहुंच रहे हैं।

ये भी शुभ दिन
25 सितंबर पंचमी
29 को महानवमी
05 अक्टूबर कोजागिरी पूर्णिमा
08 को करवा चौथ
07 को अश्विनी नक्षत्र
12 को कर अष्टमी
15 को एकादशी
18 को नरक चतुर्दशी

खरीदी के लिए शुभ
साल के साढ़े तीन मुहूर्त में से एक शुभ योग
30 सितंबर को विजयादशमी, अपराजिता दशमी, शिमोलंघन योग है। ये साल के साढ़े तीन मुहूर्त में से एक शुभ योग है। ये दिन अश्वए शस्त्र और शमि पूजन के लिए अच्छा माना गया है।
गुरु तारा के बीच पुष्य नक्षत्र
15 अक्टूबर से गुरु तारा लग रहा है। ये 5 नवंबर तक कायम रहेगा। 6 को अमृत सिद्धि और 13 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र है। ये दिन खरीदी के लिए सबसे शुभ है। सुबह 7ण्46 बजे पुष्य नक्षत्र लगेगा। 17 अक्टूबर को धन त्रयोदशी है। ध्रुव सौद्रज्ञ योगए भोम प्रदोष भी उसी दिन है। इस दिन सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेगा। ऐसे में धनलक्ष्मी की कृपा बरसेगी। सभी प्रकार की खरीदारी के लिए विशेष दिन है।

साल के साढ़े तीन मुहूर्त में से एक शुभ योग
30 सितंबर को विजयादशमी, अपराजिता दशमी, शिमोलंघन योग है। ये साल के साढ़े तीन मुहूर्त में से एक शुभ योग है। ये दिन अश्वए शस्त्र और शमि पूजन के लिए अच्छा माना गया है। 17 अक्टूबर को धन त्रयोदशी है। ध्रुव सौद्रज्ञ योगए भोम प्रदोष भी उसी दिन है। इस दिन सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेगा। ऐसे में धनलक्ष्मी की कृपा बरसेगी। सभी प्रकार की खरीदारी के लिए विशेष दिन है।

Story Loader