
Khandwa women's cricket team dominates Telangana
खंडवा. ऑल इंडिया महिला टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट खम्मम तेलंगाना एडब्ल्यूडीसीए करा रहा है। 3 से 10 अप्रैल तक आयोजित इस रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में खंडवा की महिला खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट में पूरे भारत के सभी राज्यों से महिला क्रिकेट खिलाड़ी खेलने पहुंचीं हैं। टूर्नामेंट में आठ टीमों के बीच आईपीएल की तर्ज तीन लीग मैच खेले जाएंगे। 3 अप्रैल को शुभारंभ मैच में बिहार डिफेंडर एवं दिल्ली की टीम ने खेला। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज चांदनी यादव एवं मान्या ने पारी की शुरुआत कर 100 रन की साझेदारी की। चांदनी यादव 54 गेंद पर 60 रन बनाकर नाबाद रहीं। मान्या ने 53 गेंदों पर 61 रन बनाए। बिहार डिफेंडर ने 20 ओवर में 165 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ईगल्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 72 रन ही बना पाए और पूरी टीम सिमट गई। चांदनी यादव ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में दिल्ली ईगल के 2 विकेट तथा तीशा ने दो विकेट लिए। दूसरा मैच तेलंगाना टाइगर एवं कश्मीर क्वींस के बीच खेला गया। जिसमें तेलंगाना टीम ने कश्मीर क्वींस को पराजित कि।या जिसमें खंडवा की आंचल उमाले ने शानदार बल्लेबाजी कर 19 गेंदों पर 20 रन बनाए। महाराणा प्रताप क्रिकेट अकादमी खंडवा के अध्यक्ष अरुण सिंह मुन्ना, सचिव लक्ष्मण सिंह चौहान, महेश चौधरी, टीना पवार, अकादमी के कोच शैलेंद्र सिंह चौहान, सुमित सिंह चौहान, रामसेवक वर्मा, भरत पटेल, महिला टीम की कप्तान पूजा मेहरा, सुनील जैन, भरत सिंह तवर, संदीप पवार आदि के साथ खिलाडि़यों के परिवार वालों एवं खेल प्रेमियों ने बेहतर प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया है।
Published on:
06 Apr 2022 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
