
Khandwa won matches in Divyang wheelchair and standings finals
खंडवा. मप्र दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट एवं स्टैंडिंग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया। इसमें व्हीलचेयर मैच के फाइनल में खंडवा ने छतरपुर को हराया। वहीं दिव्यांग स्टैंडिंग मैच में खंडवा ने ग्वालियर को मार दी। इस प्रकार खंडवा ने दोनों मैचों के फाइनल मुकाबले जीते। वहीं ग्वालियर और छतरपुर उपविजेता रही। वहीं प्रतियोगिता में इंदौर व्हीलचेयर टीम और इंदौर स्टैंडिंग टीम तृतीय स्थान पर रही। मैच के बाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। इसमें उमेश छतरपुर और अर्जुन अहिरवार ग्वालियर को बेस्ट बॉलर ऑफ द सीरीज, राहुल छतरपुर को बेस्ट बैट्समैन और अजय यादव खंडवा मैन ऑफ द सीरीज रहे। इसके अलावा विजेता और उपविजेता टीमों को शीट देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले 100 से अधिक खिलाडिय़ों को प्रमाण-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान टूर्नामेंट के संयोजक रवि शुक्ला, राधेश्याम पवार, लायंस के प्रमोद पुरी, प्रशांत रामस्नेही, रितेश कपूर, रितेश गोयल, आशा उपाध्याय, भावना महोदय, रीता मौर्य, कल्पना दुबे, नारायण बाहेती, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, गांधी प्रसाद गदले, इकबाल शंकर गुलाटी, राजीव शर्मा, महेश पटेल, सुनील जैन, रेखा रामस्नेही, मधुबाला शेलार, अनीता सिंह चौहान आदि उपस्थित थी।
Published on:
04 Mar 2021 11:28 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
