19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्नरों ने मांगी इच्छामृत्यु, थाने के सामने चक्काजाम, 7 पर हफ्ता वसूली का केस

मध्यप्रदेश के खंडवा में किन्नरों के दो गुट आमने-सामने हो गए हैं। एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों पर हफ्तावसूली का केस दर्ज कराया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kinnar demanded euthanasia clashes in front of police station

Kinnar demanded euthanasia clashes in front of police station

खंडवा. किन्नरों के दो गुटों में चल रहे वसूली को लेकर विवाद ने शुक्रवार को नया मोड़ लिया है। एक गुट ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। वहीं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में अनदेखी करने से खफा किन्नरों ने कोतवाली थाने के सामने सड़क पर चक्काजाम कर हंगामा किया। पुलिस की समझाइश और कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर मामला शांत हो गया। वहीं विरोध के बाद दूसरे गुट के ७ किन्नरों पर हफ्तावसूली का केस दर्ज किया है।

कोतवाली के बाहर चक्काजाम किया
शुक्रवार दोपहर किन्नर एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एएसपी महेंद्र तारणेकर को राष्ट्रपति के नाम इच्छा मृत्यु का ज्ञापन सौंपा। एएसपी तारणेकर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही कहा मंगलवार तक यदि कार्रवाई नहीं होती है तो मुझे बताएं। मैं तुरंत कार्रवाई कराऊंगा। आश्वासन के बाद किन्नर वापस शिकायत लिखाने कोतवाली थाने पहुंच गए।
सुनवाई नहीं हुई तो किया हंगामा
इधर, गुरुवार को एक किन्नर के साथ हुई लूट और मारपीट की वारदात की शिकायत करने किन्नरों की भीड़ कोतवाली थाने पहुंची। यहां काफी समय तक इंतजार किया, लेकिन सुनवाई में लेटलतीफी होते देख किन्नरों ने हंगामा शुरू कर दिया। वह सड़क पर बैठ गए और रोड जाम कर दिया। हंगामा देख पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाइश देकर शांत कराया। पुलिस ने दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बस और आयशर की टक्कर में युवक घायल
खंडवा. इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर शुक्रवार दोपहर करीब १२ बजे बस और आयशर की टक्कर हो गई। घटना में एक युवक घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार देशगांव घाट पर ओवरटेक करने के चक्कर में बस और आयशर में टक्कर हो गई। घटना में बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। घटना में घायल आसिफ पिता कल्लू मोहम्मद (२५) निवासी किल्लौड (इंदौर) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।