20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में शामिल होने जा रहे यात्री को ट्रेन में चाकू से घायल कर किन्नरों ने लूटा

सूरत से छपरा जाने वाली ताप्तीगंगा एक्सप्रेस से भाई की शादी में शामिल होने जा रहे यात्री को किन्नरों ने चाकू की दम पर लूट लिया।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

seraj khan

Dec 03, 2017

loot in tapti ganga express

loot in tapti ganga express

खंडवा. सूरत से छपरा जाने वाली ताप्तीगंगा एक्सप्रेस से भाई की शादी में शामिल होने जा रहे यात्री को किन्नरों ने चाकू की दम पर लूट लिया। वारदात शुक्रवार रात छनेरा स्टेशन के पास की है। चाकू लगने से यात्री घायल हुआ है। वारदात को अंजाम देकर किन्नर ट्रेन की चेन पुलिंग कर फरार हो गए। हरदा स्टेशन पर घायल यात्री ने जीआरपी थाना पहुंचकर शिकायत की। जीआरपी ने घायल यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं जीरो पर कायमी कर केस डायरी खंडवा जीआरपी को भेज दी।

केस की जानकारी मिलते ही शनिवार को जीआरपी ने वारदात करने वाले चार किन्नरों को धरदबोचा। मामले में किन्नरों के खिलाफ धारा 395 के तहत लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। ताप्तीगंगा एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्री त्रिलोकीनाथ पिता राममिलन विश्वकर्मा (34) निवासी ग्राम पुरा प्रतापगढ़ (उप्र) सूरत से वाराणसी का सफर कर रहा था। उसके साथ भाई लालाजी भी था। खंडवा से बोगी में चार किन्नर चढ़ गए और यात्रियों से रुपए मांगने लगे। त्रिलोकीनाथ के पास पहुंचे और 200 रुपए की मांग करने लगे। इसी बीच किन्नर निम्मो ने चाकू निकाला और यात्री के बाएं गाल पर मार दिया। चाकू लगने से वह खून से लथपथ हो गया। तभी चारों किन्नरों ने उसकी जेब में रखे 20 हजार रुपए निकाल लिए और भाग गए।

विरोध किया तो भागे
यात्री से चाकूबाजी और लूट होते देख बोगी में मौजूद अन्य यात्रियों ने किन्नरों का विरोध किया। हंगामा बढ़ते ही किन्नरों ने ट्रेन की पुलिंग की और फरार हो गए। खंडवा जीआरपी को मामले की खबर लगते ही संदेह पर किन्नरों को हिरासत में ले लिया। ज्ञात हो इस प्रकार की घटनाएं अक्सर ट्रेनों में होती है। यात्री इस प्रकार की घटनाओं ने भयभीत रहते हैं। जनरल कोच में एेसी घटनाएं ज्यादा होती हैं।

जीआरपी प्रभरी टीआई बीएस कौरव ने बताया कि ताप्तीगंगा एक्सप्रेस में किन्नरों ने यात्री से चाकूबाजी कर लूट की है। उनके खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया है। किन्नर करिश्मा, सोफिया, निम्मो और गुडिया सभी निवासी सूरजकुंड को हिरासत में लिया है।