12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी घोषणा: लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3 हजार, इन महिलाओं को मिलेगी तीन लाख की सहायता

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने खंडवा में कहा कि वर्ष 2027 तक लाड़ली बहनों के खातों में तीन हजार रुपए आने शुरू हो जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
MP News Ladli behna yojana

Ladli behna yojana (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने कहा है कि उद्यानिकी विभाग के सहयोग से अब 15 अगस्त तक शासकीय भूमि पर पौधरोपण किया जाएगा। 15 अगस्त से 15 सितंबर तक निजी भूमि पर पौधरोपण होगा। प्रदेशवासियों को हरियाली विकसित करने और बागवानी के लिए प्रोत्साहित करने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने नई योजना तैयार की है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2027 तक लाड़ली बहनों(Ladli behna Yojana) के खातों में तीन हजार रुपए आने शुरू हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- एमपी में 312 करोड़ का प्रोजेक्ट... इन्हें मिलेगा जबरदस्त फायदा

तीन लाख रुपए की सहायता

इसके तहत प्रदेश की 30 हजार महिलाओं को एक एकड़ जमीन पर फलदार पेड़ लगाकर बगिया विकसित करने के लिए तीन लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। यह राशि पौधरोपण, फेंसिंग, सिंचाई सुविधा सहित अन्य जरूरी कार्यों के लिए हर वर्ष तीन चरण में दी जाएगी। मुख्यमंत्री सोमवार को जल गंगा संवर्धन अभियान के राज्य स्तरीय समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा जिले में जल संरक्षण से जुड़ी 1568 करोड़ रुपए लागत वाली विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया।

ये रहे मौजूद

आयोजन में संत दादा गुरु, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, विजय शाह, तुलसी सिलावट, राज्यमंत्री धर्मेंद्र लोधी, राज्यमंत्री राधा सिंह, सांसद ज्ञानेश्वर पटेल, विधायक अर्चना चिटनीस सहित क्षेत्र के नगरीय निकायों और पंचायतों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

चार जुलाई को लैपटॉप की राशि

सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना(Ladli behna Yojana) की पात्र हितग्राहियों को रक्षाबंधन से पहले अतिरिक्त 250 रुपए शगुन के रूप में मिलेंगे। दीपावली के बाद भाई-दूज से हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे। चार जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप और स्कूटी की राशि दी जाएगी।